Advertisment

Aaj Ka Mudda: '23' की लड़ाई, 1857 पर आई ! ग्वालियर में फिर सियासत गरमाई

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश की सियासत में सिंधिया और दिग्विजय सिंह की पुरानी अदावत सेंटर में आ गई है. दिग्विजय सिंह के एक बयान ने...

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: '23' की लड़ाई, 1857 पर आई ! ग्वालियर में फिर सियासत गरमाई

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश की सियासत में सिंधिया और दिग्विजय सिंह की पुरानी अदावत सेंटर में आ गई है. दिग्विजय सिंह के एक बयान ने ना सिर्फ 23 की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया बल्कि इतिहास के पन्नों का जिक्र कर सियासत को भी गरमा दिया है.

Advertisment

ग्वालियर में फिर सियासत गरमाई

दिग्विजय सिंह के इस बयान से ये तो साफ है कि ग्वालियर-चंबल के चुनाव में मुकाबला कांग्रेस बनाम सिंधिया ही होगा और कांग्रेस इतिहास के पन्नों से नई सियासत गढ़ना चाहती है. ग्वालियर-चंबल किलों की सियासत के लिए जाना जाता है और इस बार ये इसलिए भी खास होता दिख रहा है.  ग्वालियर और गुना की सीधी लड़ाई होने वाली है.

राघौगढ़ और सिंधिया राजघराने की अदावत पुरानी है लेकिन एक ही पार्टी में होने के चलते इलाकों को ना घेरने का आपसी समझौता था. अब क्योंकि सिंधिया बीजेपी में आ चुके हैं तो राजा महाराज पर सीधे हमले करते दिखाए दे रहे हैं.

'23' की लड़ाई, 1857 पर आई !

कई मौकों पर दोनों नेता एक-दूसरे को घेरते नजर आए और प्रियंका के दौरे को लेकर जब दिग्गी डबरा पहुंचे. सन 1857 का जिक्र करते हुए ये कह गए कि तब किला ढहा था. अब किला बिखर जाएगा.

Advertisment

रियासत और अदावत की लड़ाई में प्रियंका का ग्वालियर दौरा और भी खास होगा क्योंकि उनके दौरे में रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाना भी शामिल है. जिससे जाहिर है कि आजादी की लड़ाई और सिंधिया घराने की भूमिका को कांग्रेस 23 की लड़ाई में मुद्दा बनाएगी. दिग्विजय ग्वालियर के बैक-टू-बैक दौरे कर रहे हैं और प्रियंका के दौरे के साथ चुनावी बिसात भी बिछा रहे हैं.

पुरानी अदावत, नई सियासत

वहीं सिंधिंया भी लाडली बहना सम्मेलन के जरिए राघौगढ़ में गरजे थे. सिंधिया ने दिग्गी और जयवर्धन को जमकर निशाने पर लिया था. अब दिग्विजय का बयान आया तो बीजेपी ने एक सुर में कांग्रेस को घेरा. जाहिर है कि सिंधिया का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़े घाव की तरह है.

जिससे सत्ता के साथ ही ग्वालियर-चंबल का मजबूत किला भी ढह गया. कांग्रेस किला बिखरने की बात तो कह रही है लेकिन उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि ग्वालियर चंबल में मिली बढ़त को दोबारा हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

The Kapil Sharma Show: शो के सेट पर कार से आए हैं या फिर ट्रक से? जब कपिल ने पूछा सनी पाजी ने मजाकिया सवाल

Chhattisgarh News: पंडवानी गायिका तीजन बाई  की बिगड़ी तबीयत, CM भूपेश बघेल ने फोन कर जाना हाल

Yashasvi Jaiswal: टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल, रिकॉर्ड के बाद क्या-क्या बोले यशस्वी जायसवाल

Advertisment

MP Sarkari Karmchari Bhatta: CM शिवराज की बड़ी घोषणा, इन कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता

Bansal News madhya pradesh MP news madhya pradesh news mp politics AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें