Advertisment

Aaj Ka Mudda: सियासत का सुपर संडे, राजधानी में दिखेगा एक्शन

Aaj Ka Mudda: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी और ग्वालियर में एकजुटता का संदेश देगी।

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: सियासत का सुपर संडे, राजधानी में दिखेगा एक्शन

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में रविवार का दिन, सियासत का सुपर संडे बनने जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी और ग्वालियर में एकजुटता का संदेश देगी।

Advertisment

कांग्रेस अहम बैठक के जरिेए चुनावी रणनीति बनाएगी, तो वहीं आम आदमी पार्टी विंध्य में चुनावी हुंकार भरेगी।

राजधानी भोपाल में होंगे अमित शाह

मध्यप्रदेश चुनाव में 20 अगस्त को सियासी पारा हाई होने वाला है, जब बीजेपी के चाणक्य, अमित शाह राजधानी भोपाल में होंगे, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में हाईलेवल मीटिंग होगी। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी सतना में ताल ठोकेंगे।

शिवराज, सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड, अमित शाह रविवार को पेश करेंगे। कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में अमित शाह गरीब कल्याण महाभियान की शुरुआत करेंगे, जिसके जरिए बीजेपी अपने विकायकार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रखेगी।

Advertisment

अमित शाह ग्वालियर चंबल की ओर कूच करेंगे

इसके बाद अमित शाह ग्वालियर चंबल की ओर कूच करेंगे, जहां कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के साथ ही जहां भी समन्वय की गुंजाइश बाकी है, उसे भी दूर करेंगे। एक तरफ चाणक्य रणनीतिक दौरे पर रहेंगे, तो दूसरे राज्यों के विधायकों की फौज जमीनी हकीकत जानने 230 विधानसभा सीटों पर उतरेगी।

इसके लिए शनिवार को प्रशिक्षण भी हुआ, जहां सीएम शिवराज कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए।

कांग्रेस भी पूरी तरह एक्टिव

इधर कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी तरह एक्टिव है। रविवार को पीसीसी कार्यालय में चुनाव अभियान समिति की अहम बैठक होगी। अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत 40 सदस्य मौजूद रहेंगे।

Advertisment

कांग्रेस अपनी तैयारी मजबूत कर रही है, तो दूसरे राज्यों से आए विधायकों और अमित शाह के दौरे को लेकर निशाना भी साध रही है।

आम आदमी पार्टी की भी विंध्य में मौजूदगी दर्ज

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी विंध्य में मौजूदगी दर्ज कराएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सतना में चुनावी हुंकार भरेंगे।

उम्मीद है कि केजरीवाल चुनावी गारंटियां भी एमपी की जनता को देकर जाएंगे, यानी कुल मिलाकर सियासत के सुपर संडे में प्रदेश की सियासी सरगर्मी बढ़ने वाली है, जिसका असर चुनाव तक नजर आता रहेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: ग्रामीण परिवेश वाली खातेगांव कन्नौद विधानसभा सीट पर जानिए क्या है वोटरों का मूड और राय…

Google Pixel2 Smart Watch: जल्द लांच होगी Google Pixel Smart Watch, जानें इस वॉच की स्पेसिफिकेशन और कीमत

Business Advice: पढ़ाई के साथ करना चाहते हैं बिज़नेस, तो ये 5 बिज़नेस टिप्स हो सकता है बेस्ट ऑप्शन

CG Elections 2023: 50 से ज्यादा ग्रामीण बीजेपी में शामिल, भगवा गमछा पहनाकर किया अभिनंदन

World Athletics Championships 2023: साबले ने किया निराश, 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल राउंड में भी नहीं पहुँच पाए

Aaj Ka Mudda, shivraj singh chauhan, amit shah, arvind kejriwal, bjp, congress, aam aadmi party, chunav, election 

Congress bjp Aam Aadmi Party election shivraj singh chauhan Amit Shah Arvind Kejriwal chunav AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें