Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सत्ता की राह तलाश रही बीजेपी के लिए अब चाणक्य यानि अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है। पीएम मोदी के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति के साथ जीत का रोडमैप तैयार किया है।
सत्ता में भी बीजेपी होगी
शाह ने ये साफ सन्देश दिया कि प्रदेश का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है, तो यहां सत्ता में भी बीजेपी को ही होना चाहिए। शाह ने बंद कमरे में प्रदेश की राजनीतिक हलचल पर चर्चा की। एकजुटता के साथ संगठन में चल रही गुटबाजी पर लगाम लगाने की भी निर्देश दिए है। गुजरात मॉडल की ही तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बूथ को मजबूत करने की कवायद होगी।
शाह ने दिया जीत का मंत्र
शाह की बंद कमरे की बैठक को लेकर प्रदेश के बीजेपी नेता बोलने से बचते दिखे लेकिन शाह अब चुनावी साल में दिए टास्क और संगठन के कामकाज की रिपोर्ट लेंगे। साथ ही शाह के छत्तीसगढ़ के दौरे भी बढ़ेंगे। हालांकि भूपेश सरकार के मंत्री, शाह के जीत के मंत्र को विजय का संकल्प नहीं मानते। मंत्री मोहम्मद अकबर का कहना है कि मंत्र से नहीं, मेहनत से जीत मिलती है।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: संविदा डॉक्टर पर क्यों भड़के कलेक्टर, 18 की वेतन वृद्धि रोकी
MP Assembly: MP विधानसभा मानसून सत्र की तारीख बदली, जानिए कब से कब तक चलेगा
Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत