Advertisment

Aaj Ka Mudda: सियासत का सितंबर, मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगा पारा जब जारी होगी बीजेपी-कांग्रेस की सूची

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव में एक तरफ बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी करेगी, तो कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करने जा रही है।

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: सियासत का सितंबर, मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगा पारा जब जारी होगी बीजेपी-कांग्रेस की सूची

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव में सितंबर का महीना सियासत को गरमाने वाला है क्योंकि एक तरफ बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी करेगी, तो कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करने जा रही है।

Advertisment

बीजेपी की दूसरी सूची पर रहेगी नजर

दोनों पार्टियों की लिस्ट में एक-दूसरे के मजबूत किले शामिल होंगे, जिसे भेदने के इरादे से दोनों पार्टियां मैदान में उतरेगी। बीजेपी के लिए देखने वाली बात होगी कि पहली लिस्ट से रणनीतिक तौर पर बढ़त ले चुकी बीजेपी, दूसरी लिस्ट में किन सीटों और समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नाम तय करेगी। 17 अगस्त को बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 60 से ज्यादा नामों का ऐलान किया जा सकता है और ये सभी सीट कांग्रेस की मजबूत सीटें हो सकती हैं। दरअसल बीजेपी ने हारी हुई 103 सीटों को आकांक्षी विधानसभा का नाम दिया है, जहां बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस है।

इन सीटों में पहली लिस्ट की ही तरह, वही जीताऊ कैंडिडेट का फॉर्मूला अपनाया जाएगा, जिसका नजारा पहली लिस्ट में देखने को मिला था।

Advertisment

कांग्रेस की लिस्ट में चौंकाने वाले नाम आ सकत है

बीजेपी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है वहीं कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत भी कर चुकी है। कांग्रेस की मांग है कि घोषित उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी रखी जाए और नॉमिनेशन के पहले का खर्च चुनावी खर्च में ही जोड़ा जाए।

बात कांग्रेस की पहली लिस्ट की करें तो बीजेपी की तरह ही कांग्रेस की पहली लिस्ट में वो सीटें शामिल होंगी जिसे कांग्रेस कमजोर सीटों में गिनती है।

यकीनन इसमें वो 66 सीटें शुमार होंगी जिनपर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ कमलनाथ को रिपोर्ट दे चुके हैं। कांग्रेस के भीतर उम्मीदवारी को लेकर चर्चा, मंथन और फीडबैक का दौर जारी है, हालांकि पीसीसी चीफ ये साफतौर पर कह चुके हैं कि जिन्हें तैयारी करने के संकेत देने थे वो दिए जा चुके हैं।

Advertisment

उम्मीद है कि कांग्रेस भी सितंबर की शुरुआत में सामने आ सकती है।

लिस्ट से किले भेदने की तैयारी

जाहिर है कि बीजेपी पहली लिस्ट की तरह दूसरी लिस्ट में चौंकाएगी। कांग्रेस की लिस्ट में भी चौंकाने वाले नाम और सीटें सामने आ सकती है। समय रहते नाम आने से नेताओं को प्रचार-प्रसार का मौका मिलेगा। विरोध में उठ रहे स्वर को भी बैलेंस किया जा सकेगा ताकि नेताओं की नाराजगी किसी भी सीट पर हावी ना हो।

जो भी हो, लेकिन एक बात तो तय है कि सितंबर का पहला हफ्ता चुनावी सरगर्मी को अगले चरम पर ले जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

How to Link Aadhar: जानिए बिना किसी डॉक्यूमेंट के कैसे करें आधार को मोबाइल नंबर से लिंक

Advertisment

IOCL Recruitment 2023: इंडियनऑइल ने 490 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए पात्रता और कैसे करें आवेदन

CG Elections 2023: पूर्व CM रमन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, केशकाल विधानसभा से पूर्व IAS को घोषित किया प्रत्याशी

Women’s Hockey India: भारतीय महिला हॉकी 5 टीम ने मलेशिया पर 7-2 से जीत के साथ विश्व कप क्वालीफायर की शुरुआत की

ISSF World Championships 2023: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, 50 मीटर पिस्टल महिला टीम ने जीता गोल्ड मेडल

aaj ka mudda, bjp, congress, inc, politics, mp politics, digvijay singh 

Congress bjp Politics mp politics Digvijay Singh inc MP election 2023 2023 mp election AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें