Aaj Ka Mudda: सियासत में तस्वीरें वक्त के हिसाब से तेजी से बदलती हैं और एमपी में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा है. कांग्रेस के दफ्तरों में रुद्राभिषेक यज्ञ हो रहे हैं. नर्मदा जी की सेवा के लिए कांग्रेस बकायदा सेना बनाने जा रही है. कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ छिंदवाड़ा में मौजूदा वक्त के सबसे चर्चित संत धीरेंद्र शास्त्री दरबार लगाने जा रहे हैं.
कांग्रेस का साफ्ट ‘हिंदुत्व’!
कांग्रेस का धार्मिक प्रकोष्ठ पूरे सावन के दौरान धार्मिक आयोजनों की तैयारी में है. पुजारी प्रकोष्ठ के जरिए भी कांग्रेस अपने आप के सनातन हितेषी बताने की कोशिश में है. कुल मिलाकर चुनाव के पास उसी पथ पर चलती नजर आ रही है. जो बीजेपी का हमेशा से रहा है. कांग्रेस के इस बदले मिजाज पर जब सवाल उठते हैं तो कांग्रेस कुछ यूं जवाब देती है.
सॉफ्ट हिंदुत्व पर बीजेपी ने कसा तंज
जाहिर है जिस बात को लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेरती रही है. अब कांग्रेस उस मुद्दे को खत्म ही कर देना चाहती है. साफ्ट हिंदूत्व कांगेस को वक्त की जरूरत लग रही है और उसी हिसाब से उसने अपनी गतिविधियां भी बदली हैं. इधर राममंदिर और महाकाल लोक जैसे उपलब्धियों के साथ चुनाव मैदान में उतरने जा रही बीजेपी को कांग्रेस का साफ्ट हिंदूत्व एक धोखा ही नजर आता है.
कांग्रेस का हिंदुत्व दिखावटी: BJP
सियासत में कभी मुद्दे से मुद्दे को काटने की रणनीति कारगर साबित होती है और कांग्रेस अपने साफ्ट हिंदुत्व के जरिए यही करने की कोशिश कर रही है. हालांकि ये सालों से बीजेपी का होम ग्राउंड रहा है. जाहिर है इस बार हिंदुत्व की पिच पर दोनों टीमें अपने आप को बेहतर बल्लेबाज साबित करने कोशिश जरूर करेंगी.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बघेल सरकार ने पुलिस महकमें में किया बड़ा बदलाव, इन आधिकरियों का हुआ तबादला
Relationship Tips: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए याद रख लीजिए गीता में लिखी ये बातें, जानें क्या