Advertisment

Aaj Ka Mudda: ग्रामीण वोटर शहरी पर हावी, 3 दिसंबर को कौन होगा प्रभावी?

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव में रिकार्ड वोटिंग हुई, जिसमें शाम 5 बजे तक 71 फीसदी वोटिंग हुई। आगर-मालवा, नीमच, शाजापुर में...

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: ग्रामीण वोटर शहरी पर हावी, 3 दिसंबर को कौन होगा प्रभावी?

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव में रिकार्ड वोटिंग हुई, जिसमें शाम 5 बजे तक 71 फीसदी वोटिंग हुई। आगर-मालवा, नीमच, शाजापुर में बम्पर मतदान हुआ है। इसके मुकाबले अर्बन एरिया में वोटिंग प्रतिशत कम रहा।

Advertisment

किसे फायदा किसे नुकसान?

मध्यप्रदेश के जो बड़े शहर हैं उनमें कम वोटिंग हुई है, वहीं दूसरी ओर रुरल एरिया में वोटिंग का ट्रेंड देखने को मिला और इन जगहों पर ज्यादा वोटिंग प्रतिशत देखने को मिला।

इसी बीच पार्टियां सोच रही होंगी कि अर्बन में कम और रुरल में ज्यादा वोटिंग का क्या मतलब है।

यह भी दावे किये जा रहे हैं कि महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है और महिलाओं की लंबी कतारे देखी गई हैं।

Advertisment

हालांकि महिलाओं का वोट प्रतिशत तो हर चुनाव में बढ़ता ही है।

चुनाव के बाद 3 बड़े प्रश्न

अब चुनाव खत्म होने के बाद 3 बड़े प्रश्न सामने खड़े होते हैं:

♦️ बंपर वोटिंग के पीछे महिला फैक्टर या वोट फॉर चेंज?

♦️ ग्रामीण इलाकों में ज्यादा वोटिंग के क्या मायने?

♦️ प्रत्याशी के चेहरे या पार्टी के सिंबल पर पड़ा मत?

3 दिसंबर को कौन होगा प्रभावी?

बंपर वोटिंग के पीछे महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है और ग्रामीण इलाकों में ज्यादा वोटिंग देखी गई है।

अब ये अर्बन लोगों की गैर जिम्मेदारी है या कुछ और ये तो वे ही जाने, लेकिन ये अंतर बहुत कुछ बयान कर रहा है।

जहां एक तरफ अर्बन एरिया के लोग ज्यादा शिक्षित कहे जाते है तो वहीं दूसरी ओर इन्ही के एरिया का वोटिंग प्रतिशत कम नजर आ रहा है।

Advertisment

अब इन चुनावी प्रश्नों का उत्तर तो कुछ दिन बाद 3 दिसंबर को सामने आएगा और तभी पता चलेगा कि जनता ने किसकी तरफ अपना रुख किया है।

ये भी पढ़ें: 

MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात  

MP Election Voting Update: गजब है बालाघाट, आदिवासी इलाके में रिकॉर्ड मतदान, दुगलई पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग

MP Election 2023 Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान का म​हाकुंभ, पल-पल की लाइव अपडेट, सिर्फ बंसल न्यूज पर

Advertisment

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान

MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान

aaj ka mudda, bjp, congress, mp elections 2023, elections 2023, mp election day

Congress bjp mp elections 2023 elections 2023 AAJ KA MUDDA mp election day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें