Advertisment

Aaj Ka Mudda: दूसरी सूची के बाद बढ़ी नाराजगी! बृहस्पत की बगावत, महाराज पर लगाए आरोप

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद बगावत और हिमाकत दोनों नजर आ रही है। रामानुजगंज विधायक ने डिप्टी सीएम...

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: दूसरी सूची के बाद बढ़ी नाराजगी! बृहस्पत की बगावत, महाराज पर लगाए आरोप

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद बगावत और हिमाकत दोनों नजर आ रही है। रामानुजगंज विधायक ने डिप्टी सीएम समेत कांग्रेस हाईकमान पर गंभीर आरोप लगाए, तो राजधानी रायपुर में कार्यकर्ता राजीव भवन घेर रहे हैं, क्या ये बगावत कांग्रेस को भारी पड़ेगी, ये रिपोर्ट देखिए।

Advertisment

बृहस्पत ने महाराज पर लगाए आरोप

“उसको वहाँ पर उम्मीदवार बनाए जाना, ये समझ से परे है।” “जब से अमित शाह और मोदी जी के साथ उनकी मीटिंग हुई है, लगातार काँग्रेस को नुकसान करने का काम कर रहे हैं।” “क्या टीएस सिंहदेव साहब सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से बड़े हो गए, जो सारे नेताओं को चुनोती दे रहे हैं और हमारे नेता मौन हैं।”

रामानुजगंज विधायक के ये तेवर बगावत और विरोध से बढ़कर हिमाकती ज्यादा नजर आ रहे हैं। वो ना सिर्फ प्रदेश के नेताओं पर सीधे आरोप लगा रहे हैं, बल्कि कांग्रेस हाईकमान पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। रामानुजगंज विधायक को उम्मीद थी कि फिर एक बार पार्टी उनपर ही भरोसा जताएगी।

दूसरी सूची के बाद बढ़ी नाराजगी

जब कांग्रेस की सूची आई तो नाम आया अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की का। जिसके बाद बृहस्पत सिंह के तेवर ना सिर्फ प्रदेश और हाईकमान स्तर तक रहे। विधायकजी ने पंजाब और मध्यप्रदेश का जिक्र कर महाराज पर लांछन लगाने की भी कोशिश की।

Advertisment

बृहस्पत सिंह ने बयान देते हुए कहा, “सिंहदेव साहब लगातार 6-8 महीनों से काँग्रेस को लगातार नुकसान करके बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं, और जिस तरह से पंजाब में ठोको ताली वाले के चक्कर में चला गया और एमपी ग्वालियर महाराजा के चक्कर में चला गया।

लगता है सरगूजा महाराज के चक्कर में छत्तीसगढ़ ना चला जाए इसलिए इनके बालहठ के कारण काँग्रेस की हाई कमांड से लेकर सारे नेता झुक गए हैं।”

बगावती तेवर से कांग्रेस कैसे निपटेगी ?

और ये हालत सिर्फ यहां नहीं, राजधानी रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में विरोध के बोल बुलंद हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद नाराज विधायकों और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है।

Advertisment

कोई टिकट कटने से नाराज है, तो कोई टिकट ना मिलने से। बृहस्पत सिंह का बयान आने के बाद कांग्रेस इसे लेकर मुखर नहीं है, तो बीजेपी इस तकरार को अपना फायदा बता रही है।

बीजेपी को फायदा: रमन सिंह

इस पर रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे बीजेपी का फायदा बताते हुए कहा, “टिकट कटने के लिए दोषी वो टीएस सिंहदेव को मान रहे हैं और उनके आपस में टकराव आज का नहीं है, पहले से है। जिस व्यक्ति ने हत्या का आरोप लगा दिया था, उससे बड़ी बात क्या हो सकती है।

बगावत यदि होती है और जिस प्रकार के वातावरण का निर्माण हो रहा है तो निश्चित रूप से काँग्रेस के अंदर विभाजन होगा और बीजेपी को स्पष्ट रूप से इसका फायदा मिलेगा।”

Advertisment

ऐसा नहीं है कि ये हालात सिर्फ कांग्रेस के अंदर है। बीते दिनों ऐसी ही कुछ स्थिति बीजेपी में भी नजर आ रही थी। शायद समय रहते डैमेज कंट्रोल की कवायद और रूठों को जिम्मेदारी देकर बीजेपी इस दौर से निकल चुकी है।  अब देखना होगा कांग्रेस इस वेतरणी से अपनी नैया कैसे पार लगाती है।

ये भी पढ़ें: 

Navratri Festival 2023: मुंगेली में नवरात्रि की धूम, गरबा आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवक-युवतियां

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में पैर मुड़ने के बाद पंड्या बाहर, जानें पूरी खबर

MP Weather Update: सुबह शाम ठंड, दिन में जला रही धूप, कैसा रहेगा आने वाला मौसम

MP Elections 2023: कमलनाथ के गढ़ में प्रहलाद पटेल ने संभाला मौर्चा, आदिवासियों के घर किया भोजन

Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

aaj ka mudda, elections 2023, cg elections 2023, bjp, congress, raman singh, ts singhdev, brihaspat singh, amit shah, rahul gandhi, priyanka gandhi, pm modi, narendra modi 

PM Modi rahul gandhi Congress raman singh TS Singhdev bjp narendra modi Priyanka Gandhi" brihaspat singh Amit Shah elections 2023 AAJ KA MUDDA CG Elections 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें