Advertisment

Aaj Ka Mudda: बागियों ने टिकट के लिए बदला पाला, चुनाव में तेज हुआ बगावत का सिलसिला

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ चुनाव में जोगी कांग्रेस बागियों की पनाहगाह बन चुकी है। बागियों को जोगी का सहारा है...

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: बागियों ने टिकट के लिए बदला पाला, चुनाव में तेज हुआ बगावत का सिलसिला

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ चुनाव में जोगी कांग्रेस बागियों की पनाहगाह बन चुकी है। बागियों को जोगी का सहारा है, तो जोगी कांग्रेस भी बागियों के भरोसे जमीन मजबूत कर रही है। चुनाव में बागी किसपर भारी पड़ेगे या महज वोट कटवा साबित होंगे।

Advertisment

'जोगी' को बागी का सहारा!

अमित जोगी ने कहा, “दमदारी से जीतेंगे, अमित जोगी ने अपना राजनैतिक करिअर दाव पर लगा दिया है।” छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चे के रूप में काबिज जोगी कांग्रेस के प्रमुख दावा कर रहे हैं कि वो चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे और अगर नहीं हुए तो राजनीतिक संन्यास ले लेंगे।

2023 के चुनावी दंगल में बीजेपी-कांग्रेस के बागी जोगी का सहारा ले रहे हैं और ना सिर्फ अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, बल्कि जेसीसीजे के राजनीतिक भविष्य को भी तय कर रहे हैं।

गोरेलाल बर्मन, पूर्व कांग्रेस नेता का बयान

दोनों प्रमुख पार्टियों की लिस्ट जारी होने के बाद जो टूट शुरू हुई, वो अब और तेज होती जा रही है। शुक्रवार को भी पामगढ़ से टिकट के दावेदार गोरेलाल बर्मन ने जोगी कांग्रेस का दामन थामा, तरह-तरह के आरोप भी लगाए।

Advertisment

गोरेलाल बर्मन, पूर्व कांग्रेस नेता ने भी अपना बयान देते हुए कहा, “पामगढ़ विधानसभा की आम जनता की भावनाओं का काँग्रेस के हाई कमांड ने कोई सुनवाई नहीं की।

इसलिए मैं छत्तीसगढ़ के भविष्य और पामगढ़ के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यकर्ताओं के दवाब में, आम जनता को विकल्प चाहिए इसलिए मैं जोगी जी के साथ में ये चुनाव लड़ रहा हूँ।”

चुनाव में बगावत का सिलसिला तेज

माना जा रहा था कि पूर्व सीएम अजित जोगी के बाद पार्टी का अस्तित्व नहीं बचेगा। लेकिन, बीजेपी-कांग्रेस के बागी अपना भविष्य जेसीसीजे में ही तलाश रहे हैं और सबसे बड़ी टूट कांग्रेस में ही नजर आ रही है। 22 विधायकों के टिकट काटने के बाद कई दावेदार भी रूठकर नई संभावनाएं तलाश रहे हैं।

Advertisment

लेकिन, इस टूट को कांग्रेस सीरियसली नहीं ले रही। उनका मानना है कि बागी नेता दमदार होते तो उन्हें कांग्रेस ही टिकट दे देती।

हाल कांग्रेस में है वैसा ही बीजेपी में

कांग्रेस अपने बयानों में भले ही सख्त नजर नहीं आ रही लेकिन, विधायकों के निर्दलीय खड़े होने को लेकर खामोश भी नहीं है।

विधायक अनूप नाग के निर्दलीय ताल ठोकने के बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, जो हाल कांग्रेस में है वैसा ही बीजेपी में भी है।

Advertisment

नाराज दावेदार जोगी कांग्रेस में पनाह ले रहे हैं। हालांकि बीजेपी के नेता अपनी पार्टी को अनुशासित बता रहे हैं।

बीजेपी की सरकार बनेगी: सुनील सोनी

दूसरी ओर सुनील सोनी, बीजेपी सांसद ने अपना बयान देते हुए कहा, “बीजेपी की 15 साल की सरकार में जो काम हुए, मोदी जी की सरकार में जो देश आगे बढ़ा।

उनके चेहरे के आधार पर हम चुनाव लड़ रहे हैं। हमको एक अच्छी सफलता मिलने जा रही है और आने वाले समय में बीजेपी की सरकार बनेगी।”

बयानबाजी से इतर बड़ा सवाल यही कि बागियों के पनाहगार बनी जोगी कांग्रेस, बागियों के भरोसे क्या हासिल कर पाएगी और जोगी के बागी किस पार्टी के वोट काटेंगे।

ये भी पढ़ें: 

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

aaj ka mudda, elections 2023, cg elections 2023, bjp, congress, sunil soni, amit jogi 

Congress amit jogi bjp elections 2023 AAJ KA MUDDA CG Elections 2023 sunil soni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें