प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस बड़े वोट बैंक वाले नेताओं की वापसी पर विचार कर रही है.. इसके लिए पार्टी ने घर वापसी कमेटी भी बनाई है.. जिसमें अब तक 40 से ज़्यादा पूर्व विधायक और बड़े नेताओं ने आवेदन किया हैं.. इसी बीच कुकरेजा पिता-पुत्र की वापसी पर पार्टी के अंदर विरोध शुरु हो गया है.. कांग्रेस के ही एक पूर्व विधायक ने विरोध किया..और कुकरेजा पिता-पुत्र पर कई गंभीर आरोप लगाए..क्या ये कांग्रेस में नई खींचतान के दौर की शुरुआत है..? आज इसी पर करेंगे चर्चा..
Damoh: ड्यूटी के वक्त गंवाया हाथ, दोगुने जज़्बे के साथ ड्यूटी पर लौटे ASI,जानें जांबाज जवान की कहानी
नए साल की शुरुआत हर कोई नए उत्साह और उमंग के साथ करना चाहता है. साल की शुरुआत में हम...