Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में त्योहार के मौके पर भी राजनीति ने अपना सियासी बंधन निभाया. सांसद सरोज पांडे ने भैया भूपेश बघेल के नाम भावुक पत्र लिखा, तो सियासत महिला और आदिवासी अपमान पर आकर अटक गई.
राखी और राजनीति
रक्षाबंधन पर हर बार की तरह सांसद सरोज पांडे, अपने भाई और सीएम भूपेश के नाम पत्र लिखती हैं. जिसमें कुछ सियासत तो कुछ राखी का बंधन झलकता है. लेकिन इस बार सरोज पांडे का ये भावुक और मार्मिक पत्र राजनीतिक गलियारों में चर्चा में है.
सरोज पांडेय का भावुक पत्र
सरोज पांडे लिखती हैं कि उनके अविवाहित होने पर सीएम ने टिप्पणी की, उससे मन आहत हुआ है. क्या वो छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए भी, ऐसी ही अपमान की भावना रखते हैं. आगे उन्होंने लिखा हैं कि क्या सोनिया और प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश के इस बयान से सहमत हैं.
जाहिर है मामला महिला अपमान से जुड़ा था, तो बीजेपी ने तूल देने में देर नहीं की
बहन ने महिला सुरक्षा तो भैया ने आदिवासी अपमान से जोड़ा मुद्दा
दरअसल, पूरा मामला दीपक बैज से जुड़ा है. सांसद सरोज पांडे ने पीसीसी चीफ को एक बयान में बच्चा बताया था, तो सीएम ने जवाब देते हुए सरोज पांडे को अविवाहित कह दिया. अब बहन सरोज इससे आहत हो गयी तो भैया ने भी बहन के नाम तोहफा भेज दिया और महिला सुरक्षा का आश्वासन भी दिया.
लेकिन साल चुनावी है तो सियासत गरमाना भी लाजिमी थी. बहन ने इसे महिला अस्मिता से जुड़ी बात बताई तो भैया भूपेश ने इसे आदिवासी अपमान से जुड़ा मुद्दा.
राजनीति का बंधन और सियासी उलझन
ऐसे तो सियासत में विपक्षी दल से सिर्फ जुबानी जंग होती है. लेकिन भाई भूपेश और सरोज पांडे का ये बंधन राजनीति के साथ और कुछ भी बयां करता है.
चुनावी साल में राखी पर राजनीति गरमाई है. जिसमें महिला सुरक्षा और आदिवासी अपमान के मुद्दों ने तूल पकड़ा हुआ है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि मुद्दों को भुनाने में माहिर राजनीति के लिए क्या ये मुद्दे महज चुनावी हैं.
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सियासी बवाल, दमोह में दर्ज हुई एफआईआर
CG Election 2023: रक्षाबंधन पर बहन..भाई से हुई नाराज, सीएम भूपेश ने ‘बहन सरोज’ को भेजा गिफ्ट
MP SET 2023: एमपी सेट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट
Aaj Ka Mudda, CG Election 2023, MP Saroj pandey, Cm bhupesh baghel, raksha bandhan festival, CG election, aaj ka mudda, bjp for cg, CG congress