Advertisment

Aaj Ka Mudda: CG चुनाव में गारंटियों की बरसात, किसके भरोसे का जनता देगी साथ?

Aaj Ka Mudda: “हमने सारी गारंटी पूरी की। मुझे पक्का विश्वास है कि इस बार प्रभु राम जी का ननिहाल भी मोदी को भरपूर आशीर्वाद देगा।”

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: CG चुनाव में गारंटियों की बरसात, किसके भरोसे का जनता देगी साथ?

Aaj Ka Mudda: “हमने सारी गारंटी पूरी की। मुझे पक्का विश्वास है कि इस बार प्रभु राम जी का ननिहाल भी मोदी को भरपूर आशीर्वाद देगा।”

Advertisment

पीएम मोदी ने अपनी गारंटीयों को गिनवाया तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने कहा, “काँग्रेस की सही विचारधारा है आपको मजबूत बनाने की, आपको रोजगार दिलवाने की, आपको बढ़ती हुई महंगाई से बचाने की, इसीलिए आपके लिए काम हुआ।”

भरोसे पर कितना भरोसा?

छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी गारंटियां दे रहे हैं। बीजेपी मोदी की गारंटी का भरोसा दे रही है, तो कांग्रेस भूपेश पर भरोसा जता रही है।

किसान, धान, महिला, युवा और कर्मचारियों को लेकर लगभग एक जैसे घोषणा पत्रों के जरिए, दोनों पार्टियां जनता के बीच हैं और उन्हें भरोसा दिलाकर जीत की बात कह रही है। बीजेपी के संकल्प पत्र में खुद शाह ने प्रदेश की जनता को मोदी की गारंटी दी।

Advertisment

उन्होंने कहा, “खुशी उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए के हम खरीदेंगे। 18 लाख पीएम आवास योजना के घर बनाएंगे और छत्तीसगढ़ के हर घर में निर्मल जल नल से पहुँचाने का हम कार्य करेंगे।”

बीजेपी-कांग्रेस ने बिछाई बिसात

बीजेपी के संकल्प पत्र के 2 दिन बाद सीएम भूपेश ने जनता को गारंटियां दीं। राजनांदगांव में सीएम भूपेश ने घोषणा पत्र जारी करते हुए किसान, महिलाओं और युवाओं समेत हर वर्ग को भूपेश का भरोसा दिया और बीजेपी के वादों पर पलटवार भी किया।

इसी बीच भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “सीधा काँग्रेस की जो गारंटी है उसकी नकल की है और दूसरी बात ये है कि केंद्र सरकार ने ही बोनस देने पर रोक लगाई है, अब क्या जो मोदी सरकार ने रोक लगाई है उसको वापस करेंगे। अपने ही आदेश के विरोध में ये अपना संकल्प पत्र लाए हैं।”

Advertisment

यकीनन दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर भरोसा नहीं जता रहीं हैं और जनता को यकीन दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही कि चुनाव में जनता किसपर कितना भरोसा जताने वाली है।

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Advertisment

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

aaj ka mudda, cg elections 2023, elections 2023, bjp, congress, pm modi, narendra modi, amit shah, priyanka modi, amit shah, bhupesh baghel  

PM Modi Congress Bhupesh Baghel bjp narendra modi Amit Shah elections 2023 AAJ KA MUDDA CG Elections 2023 priyanka modi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें