Advertisment

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस की नाम एलान की तैयारी पूरी, कभी भी जारी हो सकती है सूची

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर लगातार एक्सरसाइज कर रही है। कई सीटों पर कांग्रेस ने नामों पर चर्चा पूरी कर ली है।

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: कांग्रेस की नाम एलान की तैयारी पूरी, कभी भी जारी हो सकती है सूची

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस टिकट वितरण को लेकर लगातार एक्सरसाइज कर रही है। आधे से अधिक सीटों पर कांग्रेस ने सिंगल नामों पर चर्चा पूरी कर ली है। कुछ सीटों पर दो नामों के पैनल हैं। लेकिन अधिकतर सीटों पर पार्टी सिंगल नाम तय करने की स्थिति में है। ऐसे में प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी हो सकती है।

Advertisment

30 से अधिक सीटों पर नाम तय

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की दो मैराथन बैठकें हो चुकी है। बैठकों में जहां 90 में से लगभग 45 सीटों पर चर्चा हो चुकी है। वहीं 30 से अधिक सीटों पर सिंगल नाम भी तय किए जा चुके हैं। अब कमोबेश यह भी नजर आ रहा है कि पार्टी के 15 से अधिक सीटिंग विधायकों की टिकट नहीं कटेगी।

दिल्ली की दौड़ जारी

यही वजह है कि वरिष्ठ नेता विधायकों को रायपुर और दिल्ली के चक्कर काटने की जगह क्षेत्र में जाकर मेहनत करने की नसीहत देते भी नजर आ रहे हैं क्याेंकि टिकट की आस में कई विधायक और दावेदार दिल्ली की दौड़ भी लगा रहे हैं। खासतौर पर वे विधायक जिन्हें टिकट कटने की आशंका है।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जल्द

वे विधायक दिल्ली जाकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। अब तक बृहस्पत सिंह, पारसनाथ राजवाड़े, अनिता योगेंद्र शर्मा, गुरुदयाल सिंह बंजारे दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। जबकि कुछ दावेदार भी दिल्ली का चक्कर लगा चुके हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली वापसी के बाद कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद कांग्रेस की सीईसी बैठेगी। इसी समिति में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची में अंतिम मुहर लगेगी।

Advertisment

विधायकों को दिल्ली जाने से कोई लाभ नहीं- मंत्री रविंद्र चौबे

मंत्री रविंद्र चौबे कहते हैं कि दावेदारों और विधायकों को दिल्ली जाने से कोई लाभ नहीं होगा। आधे से अधिक सीटों पर नामों पर चर्चा हो चुकी है। इसी सप्ताह नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

मंत्री चौबे के बयान से जाहिर है कि कांग्रेस में टिकट को लेकर उठपटक अब तक थमी नहीं है। जिला और प्रदेश कांग्रेस में दाल नहीं गली तो नेता दिल्ली का चक्कर लगाने से भी परहेज नहीं कर रहे। कांग्रेस में हलचल इतनी तेज है कि पीसीसी कार्यालय में भी दावेदारों की फौज जुटी हुई है।

नेताओं के सामने मान-मनोव्वल के साथ नाम तय करने की भी चुनौती है और साथ ही जल्द नाम तय करने का भी दबाव है। माना जा रहा है कि कांग्रेस 8 सितंबर की बैठक के बाद कभी भी नाम तय कर सकती है। मंत्री चौबे भी कह रहे हैं कि अधिकांश सीटों पर नाम तय हो चुके हैं।

Advertisment

बीजेपी के पूर्व मंत्री का पलटवार

वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मौत और कांग्रेस की टिकट का कोई भरोसा नहीं है आप इंतजार करिए हम भी इंतजार कर रहे हैं।

पार्टी ने जल्दबाजी न करने की बनाई रणनीति

कांग्रेस भले 30 से अधिक सीटों पर सिंगल नाम तय कर चुकी हो, 15 से अधिक सीटों पर दो नामों का पैनल तैयार हो लेकिन कांग्रेस की सियासत के जानकारों का दावा है कि टिकटों का ऐलान में अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। पार्टी जल्दबाजी न करने की रणनीति पर काम कर रही है इसलिए संभव है कि भाजपा की दूसरी सूची के बाद ही कांग्रेस की पहली सूची का ऐलान होगा।

देखिए आज का मुद्दा का पूरा वीडियो-

ये भी पढ़ें: 

Aaj Ka Mudda: ये तो ट्रेलर है, राजधानी भोपाल में होगा महाकुंभ; बीजेपी कर सकती है बड़ा एलान

Advertisment

MP News: 15 सितंबर तक आ सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची, IAS अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी

CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव निपटाने में बस्तर फाइटर्स देंगे अपना सहयोग, मतदान प्रक्रिया को बाधित करने से पहले सोचेंगे नक्सली

New Parliament Building: 19 सितंबर से नए संसद भवन में कामकाज का श्रीगणेश करेंगे सांसद, बुलाया विशेष सत्र भी

PM Modi Jakarta Visit: 7 सितंबर को जकार्ता की यात्रा पर रहेगें पीएम नरेंद्र मोदी, इन सम्मेलन में लेगे हिस्सा

Aaj ka mudda, chhattisgarh Chunav 2023, chhattisgarh Election 2023, chhattisgarh Congress list, chhattisgarh BJP first list,  Congress candidate selection, Chunav 2023, छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023, आज का मुद्दा, कांग्रेस की लिस्ट, कांग्रेस की पहली लिस्ट,  कांग्रेस कैंडिडेट सिलेक्शन

Chhattisgarh Election 2023 AAJ KA MUDDA Chunav 2023 Congress candidate selection chhattisgarh Chunav 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें