Advertisment

Aaj Ka Mudda : 'मिनी माता' पर सियासी रार..

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda : 'मिनी माता' पर सियासी रार..

छत्तीसगढ़ में महिलाएं हमेशा सियासत का केंद्र रही हैं..चाहे सत्ता बनाने की बात हो या उसे पलटने की..प्रदेश में रजत जयंती के जश्न से पहले भी वही तस्वीर दोहराई जा रही है.. कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी ने विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण से पहले बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है..उन्होंने आरोप लगाया कि मिनी माता, जो छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद थीं, उनके नाम को जानबूझकर आमंत्रण पत्र से हटाया गया..अमित जोगी ने विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से आए आमंत्रण को जलाते हुए इसे आरएसएस की साजिश बताया..वहीं कांग्रेस ने भी अमित जोगी की मांग का समर्थन किया..कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मिनी माता इस प्रदेश की पहचान हैं..हम भी चाहते हैं कि नया विधानसभा भवन उन्हीं के नाम पर हो..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें