/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2023-07-07-at-9.00.43-PM.jpeg)
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की राजधानी में सियासत का शुक्रवार गर्मी भरा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर एजेंडा सेट किया है। वहीं सीएम भूपेश समेत पूरी कांग्रेस सड़क पर नजर आई।
पीएम ने सेट किया नैरेटिव
करीब 4 साल बाद छत्तीसगढ़ की धरा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ इस अंदाज में अभिवादन किया। सबसे पहले उन्होंने बस हादसे का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ से बीजेपी के रिश्ते और विकास कार्यों को याद दिलाया। प्रधानमंत्री ने 7 हजार 600 करोड़ की सौगात छत्तीसगढ़ को दी।
CG को बताया कांग्रेस का ATM
करप्शन से लेकर शराबबंदी के वादे और धान पर भी पीएम मोदी कांग्रेस सरकार को घेरते नजर आए। यहां तक कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ को एटीएम बताया लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है।
सीएम भूपेश ने किया पलटवार
पीएम मोदी के भाषण के तुरंत बाद ही कांग्रेस से पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। रायपुर में हुई चुनावी सभा के बाद सड़क भी सियासत का मंच बना गई है। राहुल गांधी की रिव्यू पीटिशन खारिज होने के बाद कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं पीएम मोदी के धान पर दिए बयान पर सीएम भूपेश ने पलटवार भी किया है।
छत्तीसगढ़ में एजेंडा सेट
विजय संकल्प रैली के साथ ही पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के चुनाव का नैरेटिव सैट कर दिया है और उनकी हुंकार से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली होगी। वहीं कांग्रेस ने भी अपने विकास और मजबूत जमीन के साथ कमर कस ली है। अब देखना होगा, कि किसकी चुनावी तैयारी क्या रंग लाती है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी
PM Modi CG Visit: पीएम की मौजूदगी में CG सीएम भूपेश बघेल ने की नितिन गडकरी की तारीफ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें