Advertisment

Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी के एमपी दौरे से बुंदेलखंड में बिछेगी सियासी बिसात

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव से पहले फिर नमो-नमो से गूंजने वाला है। क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी के एमपी दौरे से बुंदेलखंड में बिछेगी सियासी बिसात

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव से पहले फिर नमो-नमो से गूंजने वाला है। क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के सागर जिले में कई सौगातें लेकर आ रहे हैं।

Advertisment

संत रविदास मंदिर की रखेंगे नींव

12 अगस्त को पीएम मोदी 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संत रविदास मंदिर की नींव रखेंगे। इसके साथ ही वे करीब 4 हजार करोड़ के रेल और सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे।

जाहिर सी बात है कि चुनावी साल है तो इस वजह से दिग्गजों के दौरों के सियासी मायने भी हैं। बुंदेलखंड जैसे मजबूत किले में बीजेपी, पीएम मोदी की सभा के जरिए करीब 19 फीसदी दलित वोटर्स को साधने की तैयारी में है।

संत रविदास मंदिर का शिलान्यास

संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन के साथ ही प्रदेश के 5 जिलों से सागर पहुंची सामाजिक समरस्ता यात्रा का भी समापन होगा। पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों में पूरी बीजेपी जुटी हुई है।

Advertisment

जाहिर है बीजेपी इसे राजनीति की बजाय सामाजिक समरसता का आयोजन ज्यादा बता रही है। संत रविदास मंदिर के शिलान्यास के साथ साथ ढाना में पीएम मोदी की सभा होनी है, जहां करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों के आने का दावा किया गया है।

कांग्रेस की भी बुंदेलखंड पर नजर

ऐसे तो बुंदेलखंड बीजेपी का गढ़ माना जाता है। लेकिन 2018 चुनाव में ठिठके नजर आए वोटर्स को साधने पर बीजेपी की नजर है। बीजेपी की तैयारियों को भांपते हुए, कांग्रेस की भी तैयारी तेज है।

दलित वोटर्स को साधने, कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे की सभा 22 अगस्त को होनी है और बीजेपी की तरह कांग्रेस भी उतनी ही आश्वस्त नजर आ रही है।

Advertisment

पीएम मोदी का एमपी दौरा

खड़गे का दौरा दलित वोटर्स को साधने कि कोशिश होगी। लेकिन, जून महीने में भोपाल, जुलाई में शहडोल और अब अगस्त में पीएम मोदी का फिर एमपी दौरा होने वाला है।

बीजेपी मेगा लेवल तैयारियों की ओर इशारा कर रहा है। अब देखना होगा कांग्रेस किस रणनीति के साथ जनता का दिल जीतने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें:

Travel In Bhopal: ये हैं भोपाल की पाँच सबसे खूबसूरत जगहें, जो भोपाल को बनाती है खास

Advertisment

अपनी टीम को बर्बाद कर रहा है भारत: सरफराज नवाज, जानें पूरी बात

MP Election 2023: चुनाव से पहले विंध्य से कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस के ये पूर्व विधायक हुए बीजेपी में शामिल

अंबाती रायुडू बन सकते हैं सीपीएल (CPL) में भाग लेने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी, जानें पूरी खबर

Sansad News: यौन उत्पीड़न से बचाने वाला कानून खत्म, जानिए IPC में होने वाले ये 13 बड़े बदलाव

politics, pm modi, पीएम मोदी, पीएम मोदी का एमपी दौरा, मोदी का एमपी दौरे, पीएम मोदी का सागर दौरा

PM Modi Congress पीएम मोदी bjp Politics MP news mp politics mp bjp mp congress inc MP election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live पीएम मोदी का एमपी दौरा पीएम मोदी का सागर दौरा मोदी का एमपी दौरे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें