Aaj Ka Mudda: प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों में किया जीत का दावा. उन्होंने कहा,’मंदिर का शिलान्यास किया,लोकार्पण के लिए भी आऊंगा’. लोकार्पण के लिए भी आऊंगा संत रविदास दोबारा मौका जरूर देंगे.
मोदी का ‘विश्वास’
प्रधानमंत्री ने किया इशारों-इशारों में ही जीत का दावा. और उनका ये अंदाज बता रहा है कि पीएम सिर्फ 2023 ही नहीं बल्कि 2024 के आम चुनाव के लिए भी उतने ही आश्वस्त हैं. सागर में बड़तूमा संत रविदास मंदिर की नींव रखने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले संत रविदास को नमन किया.
इसके बाद उन्होंने ढाना की सभा से सामाजिक समरसता का सन्देश दिया. बीच में कई दफा दलित, पिछड़े और आदिवासियों का जिक्र भी किया. पीएम ने बीजेपी की योजनाओं को गरीबों और वंचितों से ही जुड़ा बताया.
इस दौरान पीएम मोदी और सीएम शिवराज की केमेस्ट्री भी देखने को मिली. सीएम शिवराज ने पीएम को धन्यवाद दिया, तो वहीँ पीएम ने सीएम शिवराज का अभिनंदन.
एससी-एसटी वोटरों को साधने की कोशिश
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संवाद में सागर की लाखा बंजारा झील, जनजातीय गौरव दिवस, रानी कमलापति और इंदौर के टंट्या मामा स्टेशन का जिक्र भी किया. इस दौरान बीजेपी ने एससी-एसटी वोटरों को भी साधने की कोशिश की, जो 23 के साथ 24 में भी नैया पार लगाएंगे. हालांकि, कांग्रेस भी एमपी में कमलनाथ और 24 में महागठबंधन I.N.D.I.A की जीत का दम भर रही है.
कैसे करेगी कांग्रेस बीजेपी के विजयरथ का मुकाबला
लेकिन कांग्रेस कुछ भी कहे, 23 और 24 के लिए पीएम मोदी का जोश हाई है. मंच सागर का हो, संसद का हो, या फिर भोपाल में कार्यकर्ताओं के बीच हों. वो पूरे आत्मविश्वास से चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं. अब देखना ये होगा कि इस विजय रथ से कांग्रेस किस तरह मुकाबला कर पाएगी.
ये भी पढ़ें:
Asian Champions Trophy Hockey: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, चौथी बार जीती एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में किसके सिर सजेगा नंबर 4 का ताज, जानें पूरी खबर