Advertisment

Aaj Ka Mudda: पिक्चर क्लियर, अपने टिकट अपना फार्मूला, कौन जीतेगा 2023 का चुनाव?

मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर प्रत्‍याशियों की पिक्चर लगभग क्लियर हो चुकी है। बीजेपी ने 228 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: पिक्चर क्लियर, अपने टिकट अपना फार्मूला, कौन जीतेगा 2023 का चुनाव?

Aaj Ka Mudda:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्‍याशियों की पिक्चर लगभग क्लियर हो चुकी है। बीजेपी ने आज शाम तक आपनी पांच लिस्‍टों में कुल 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

Advertisment

वही अगर कांग्रेस की बात की जाए, तो कांग्रेस ने अपनी दो सूचियों के माध्‍यम से कुल 229 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।

बीजेपी की दो सीटें होल्ड

बीजेपी ने आज शाम अपनी पांच वी सूची जारी की है, जिसमें 92 प्रत्याशियों के नाम सामने आए है वहीं गुना और विदिशा सीट को होल्ड किया गया है।

कांग्रेस की एक सीट होल्ड

इधर, कांग्रेस ने सिर्फ बैतूल की आमला विधानसभा सीट की होल्ड किया है। खबर है कांग्रेस यहां से डिप्‍टी कलेक्‍टर से इस्‍तीफा दे चुकी निशा बांगरे का टिकट दे सकती है, लेकिन सरकार ने उनका इस्‍तीफा मंजूर नहीं किया है।

Advertisment

वीडियो में देखे पूरी खबर

बीजेपी ने इस बार एंटी इनकंबेंसी से बचने का उपाय किया है और कुल 32 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं। बीजेपी ने 28, तो कांग्रेस ने 25 महिलाओं को टिकट दिया है।

बीजेपी की 5 सूचियों में क्या रहा खास ?

बीजेपी ने अपनी पहली सूची में हारी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। वहीं दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसद, कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा गया।

तीसरी सूची में अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी का नाम समाने आया। साथ ही चौथी सूची में सीएम शिवराज समेत 24 मंत्रियों के नामों का ऐलान किया गया।

Advertisment

बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची में पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है। वहीं  29 विधायकों के टिकट काट दिए है।

कांग्रेस की दो सूचियों में क्या रहा खास ?

पहली सूची में कांग्रेस ने 144 नामों की घोषणा की, जिमसे सभी दिग्गजों को जगह मिली। साथ ही कांग्रेस ने 2018 में हारे दिग्गजों को भी मैदान में उतारा है।

दूसरी सूची में 88 नामों की घोषणा की गई, जियमें 3 सीटों पर चेहरे  बदले और कुल 8 विधायकों के भी टिकट कट दिए गए।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

CG Election 2023: दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू, धमतरी में सबसे अधिक प्रत्याशियों ने खरीदे फॉर्म  

CG Elections 2023: कांग्रेस को एक और झटका, वरिष्ठ नेता टेकचंद ने दिया इस्तीफा

Denmark Open: डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में मारिन से हारी सिंधु, जानें पूरी खबर

Advertisment

MP Election 2023: एक-दो के सिक्‍के लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा प्रत्याशी, गिनती में छूटे कर्मचारियों के पसीने

MP Election 2023: टिकट काटने में भी कांग्रेस से आगे है बीजेपी, 3 मंत्रियों सहित इन लोगों को नहीं दिया टिकट

MP Election 2023, Aaj Ka Mudda , MP Politics, BJP, Congress, मध्यप्रदेश चुनाव 2023, आज का मुद्दा, मध्यप्रदेश राजनीति, बीजेपी, कांग्रेस

Advertisment
Congress कांग्रेस bjp mp politics आज का मुद्दा बीजेपी MP election 2023 AAJ KA MUDDA मध्यप्रदेश चुनाव 2023 मध्यप्रदेश राजनीति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें