ये तस्वीरें लोकतंत्र के महापर्व की हैं…जो मध्यप्रदेश में चार चरणों के साथ 13 मई को खत्म हो चुका है…राजनीतिक दलों और नेताओं ने चुनावी परीक्षा पूरी कर ली है…अब 4 जून के नतीजों का सभी को इंतजार है…क्योंकि 4 जून को चुनावी परीक्षा का परिणाम आने वाला है जो नेताओं के भविष्य की दशा और दिशा तय करेगा…तभी तो नतीजों को लेकर दिल की धड़कनें दोनों तरफ बढ़ घट रही हैं.
रितेश ईनानी बने इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष: लोकेश मेहता सचिव, मृदुल चुने गए उपाध्यक्ष
Indore High Court Bar Association President: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (इंदौर बेंच) बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष रितेश ईनानी चुने गए हैं।...