Advertisment

आज का मुद्दा: उमा की आखिरी 'लड़ाई', 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: उमा की आखिरी 'लड़ाई', 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

aaj ka mudda mp

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती फिर से झांसी की रानी बनकर राजनीति की दुनिया में रोशन होना चाहती हैं..कभी ललकार में अग्नि की ज्वाला, तो कभी आस्था में गंगा की धारा..जी हां उमा भारती फिर लौट रही हैं..हाथों में ‘गौ संवर्धन’ का संकल्प, जुबां पर ‘राम’ और दिल में राजनीति की नई चाह लेकर..भोपाल के अयोध्या नगर दशहरा मैदान से उठी उनकी हुंकार ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है..कहा जा रहा है कि ये उमा की आखिरी लड़ाई है..और ये लड़ाई गाय, गंगा और गौरव के नाम है..उमा भारती ने एक बार फिर अपने पुराने तेवर में वापसी करने की कवायद कर रही है..गौ संवर्धन संकल्प सभा’ के मंच से उन्होंने न सिर्फ गौमाता के संरक्षण का बिगुल फूंका..बल्कि 2029 के लोकसभा चुनाव में उतरने का भी ऐलान किया..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें