/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mhFBLyFM-aaj-ka-mudda-mp.webp)
मध्यप्रदेश की सियासत में फिलहाल युवा चेहरों की चर्चा जोरों पर है..कांग्रेस हो या बीजेपी..दोनों ही पार्टियां अपनी यूथ विंग को नए नेतृत्व के हवाले करने की तैयारी में हैं..ताकि 2028 के चुनाव से पहले युवा जोश को सियासी रणनीति का हिस्सा बनाया जा सके..कांग्रेस में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का नाम लगभग तय हो चुका है..पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया इस दौड़ में सबसे आगे हैं..यूथ कांग्रेस चुनाव में यश को सबसे ज़्यादा 3 लाख 17 हज़ार वोट मिले..वो 76 हज़ार मतों के अंतर से आगे हैं..अब प्रक्रिया के मुताबिक टॉप-3 उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा..इस बार इंटरव्यू खुद राहुल गांधी लेंगे..इंटरव्यू के बाद ही यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष का ऐलान होगा..यश घनघोरिया नेतृत्व को धन्यवाद दे रहे हैं तो कांग्रेस इसको आगे की रणनीति का हिस्सा बता रही है..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें