Advertisment

आज का मुद्दा: सिरप पर सियासत हाई, MP से दिल्ली टू चेन्नई, MP से तमिलनाडु तक सिरप कांड की गूंज

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: सिरप पर सियासत हाई, MP से दिल्ली टू चेन्नई, MP से तमिलनाडु तक सिरप कांड की गूंज

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से मासूमों की मौत के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा है..एक के बाद एक बच्चों की जान..जाने से परिजनों में मातम और गुस्सा दोनों है..जांच के बाद तमिलनाडु की कंपनी का लाइसेंस अब सवालों के घेरे में है..इधर, एमपी की एसआईटी ने चेन्नई में दबिश देकर उस दवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है..लेकिन मौतों के इस सिलसिले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है..मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नागपुर में पीड़ित बच्चों से मुलाक़ात की और तमिलनाडु सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया..सीएम ने कहा कि तमिलनाडु की लापरवाही का खामियाजा हमने भुगता है..अगर राहुल गांधी को धरना देना है, तो चेन्नई जाकर दें और पूछें कि ऐसी फैक्ट्री को लाइसेंस कैसे मिला..

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें