Advertisment

आज का मुद्दा: खुलेगी मोहन की 'पोटली'..मालामाल होंगी 'लाडली', बहनों को दीवाली पर मिलेगा तोहफा

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: खुलेगी मोहन की 'पोटली'..मालामाल होंगी 'लाडली', बहनों को दीवाली पर मिलेगा तोहफा

मध्यप्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के इस एलान से लाडली बहनों के चेहरे खिल उठे हैं...मुख्यमंत्री ने इंदौर में बड़ी घोषणा की...उन्होंने कहा कि सरकार लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 3000 रुपए प्रति माह देने के अपने वादे को पूरा करेगी...इस योजना की शुरुआत 1000 रुपए से शुरू हुई थी...जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया... रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाते हैं...अब दीवाली से ये राशि 1500 रुपए हो जाएगी...उन्होंने कहा कि 2028 तक इसे 3000 रुपए कर दिया जाएगा...

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें