/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QSg9uMNt-aaj-ka-mudda-mp.webp)
मध्यप्रदेश की सियासत में आजकल संगठन की गूंज सुनाई दे रही है...कांग्रेस सृजन के सहारे संगठन को कसने में लगी है..इसी कड़ी में पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर प्रस्तावित है...जो 2 नवंबर से 11 नवंबर तक होगा..शिविर में पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही अलग अलग विषय की जानकारी दी जाएगी..सुबह से लेकर रात में सोने तक के कार्यक्रम तय होंगे..साथ ही बीजेपी की ट्रोलआर्मी से निपटने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी..तो बीजेपी में संगठन पर्व के बाद जिलों की कार्यकारिणी घोषित हो रही हैं...साथ ही इंतजार है राज्य की कार्यकारिणी का..इन सबके बीच कांग्रेस प्रशिक्षण को लेकर उत्साहित है..वहीं बीजेपी कांग्रेस के प्रशिक्षण पर सवाल खड़े कर रही है..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें