दिग्विजय सिंह ने पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को बच्चा बताया…और उनके पिता माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाने का दावा किया…सियासी हलकों में प्रतिक्रिया हुई तो राजा ने महाराज को बेटे जैसा बताकर नई सियासी इबारत लिखना शुरू कर दिया…दावा वही कांग्रेस ने कभी माधवराव सिंधिया का अपमान नहीं किया…राजा से पहले महाराज ने उनपर सीधा आरोप लगाते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह उनको हमेशा से टारगेट करते हैं…साथ ही सिंधिया ने अपने पिता को टारगेट करने का आरोप भी लगाया था…