Advertisment

आज का मुद्दा: अभी नहीं तो कभी नहीं..कमलनाथ के जन्मदिन पर हुआ सियासी मंथन

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: अभी नहीं तो कभी नहीं..कमलनाथ के जन्मदिन पर हुआ सियासी मंथन

ये लंबे समय के सत्ता से दूर कांग्रेस का नया नारा है..जिसके सहारे वो 2028 के महासंग्राम में उतरने की रणनीति बना रही है..जी हां मध्यप्रदेश में लंबे समय से सत्ता से बाहर कांग्रेस है..बिहार चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की परेशानी बढ़ी है..निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने पार्टी हर जुगत भिड़ा रही है..मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के मौके पर भी इस पर चर्चा हुई..जहां नए और पुराने नेता एक साथ दिखे..यहीं से निकला अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा..बिहार चुनाव का असर अब एमपी की राजनीति में भी दिख रहा है..कांग्रेस जहां चिंतित है..वहीं बीजेपी में उत्साह है..कांग्रेस के नए नारे पर बीजेपी खुलकर तंज कस रही है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें