/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/7Y3cDBE2-aaj-ka-mudda-mp.webp)
तू है हरजाइ तो अपना भी यही तौर सही.. तू नहीं और सही, और नहीं और सही.. मजरूह सुलतानपुरी की लाइनें, इंदौर की श्रद्धा लव मिस्ट्री पर फिट बैठती है.. बीते 7 दिन से लापता श्रद्धा तिवारी, शुक्रवार को अचानक लौट आई.. शुरुआती जांच में सामने आया था कि परिजन के डांट-फटकार लगाए जाने से वो नाराज थी.. इसी के चलते वो घर छोड़कर चली गई थी, उसका सार्थक नाम के लड़के के साथ लव अफेयर था.. लेकिन जब मिस श्रद्धा तिवारी वापस आई, तो मिसेस श्रद्धा बनकर लौटी.. उसने करणदीप नाम के लड़के के साथ शादी कर ली.. श्रद्धा का कहना है कि वो ट्रेन से कूदकर जान देने वाली थी.. करणवीर ने उसकी जान बचाई.. इसलिए दोनों ने शादी कर ली..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें