Advertisment

आज का मुद्दा: कार्यकारिणी पास, निगम मंडल से आस, बड़े नेताओं के करीबियों को मिलेगी जगह

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: कार्यकारिणी पास, निगम मंडल से आस, बड़े नेताओं के करीबियों को मिलेगी जगह

बीजेपी के प्रदेश कर्यालय में अचानक सरगर्मी बढ़ गई है ...प्रदेश के कोने कोने नेता प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मिलने आ रहे हैं ...कई दिनों से गायब चेहरे भी अचानक नजर आने लगे हैं ....प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के बाद से ही ये सरगर्मी बढ़ी है ...कहा जा रहा है प्रदेश कमेटी की घोषणा के बाद अब निगम मंडल के अध्यक्ष पदों पर पार्टी का फोकस है ..प्रदेश अध्यक्ष ने भी इसके संकेत दे दिए हैं .

Advertisment

वरिष्ठ नेताओं से सजी बीजेपी में कई चेहरे ऐसे हैं जो अपनी भूमिका की तलाश में हैं ...और निगम मंडलों के रूप में उनके लिए आस जगी है ....प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे ..विधायक अजय विश्नोई,विनोद गोटिया और पूर्व मंत्री गिरिराज दंडोतियां भी इन चेहरों में शामिल थे ...हालांकि सभी पार्टी का सिपाही होने का दवा कर रहे हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें