Advertisment

आज का मुद्दा: बाप से 'अदावत'.. बेटों से 'मोहब्बत', बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के सुर में मिलाया सुर

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: बाप से 'अदावत'.. बेटों से 'मोहब्बत', बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के सुर में मिलाया सुर

इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सिंधिया और महापौर के बेटे का बचाव किया...और एक कार्यक्रम के दौरान सिंधिया के बेटे महाआर्यमन और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे की खुलकर तारीफ की...उन्होंने परिवारवाद के मुद्दे पर साफ कहा कि...परिवारवाद हर जगह है...नेता का बेटा नेता बन सकता है...जैसे व्यापारी का बेटा व्यापारी बनता है...लेकिन असली पहचान प्रतिभा से होती है...वहीं MPCA अध्यक्ष बने महाआर्यमन सिंधिया पर उठ रहे सवालों को लेकर दिग्विजय ने कहा कि अगर उनमें काबिलियत है...तो उन्हें आगे बढ़ने का पूरा हक है...साथ ही उन्होंने संघमित्र भार्गव के एक भाषण की भी सराहना की... और कहा कि संघमित्र का भाषण बेहद प्रभावशाली था...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें