Advertisment

आज का मुद्दा: कल्चर क्लैश का नया दौर, छूट रही संस्कार की डोर? संस्कारों की कमी या ट्रेंड्स का असर!

author-image
Bansal news
आज का मुद्दा: कल्चर क्लैश का नया दौर, छूट रही संस्कार की डोर? संस्कारों की कमी या ट्रेंड्स का असर!

रायपुर से लेकर इंदौर तक एक के बाद एक घटनाएं लगातार सवाल खड़े कर रही हैं...नशा, न्यूड पार्टी, स्ट्रेंजर हाउस पार्टी, सोनम कांड और घर से भागकर आजादी ढूंढती बेटियां… क्या ये सब कल्चर क्लैश की निशानी है...क्या हमारी नई पीढ़ी संस्कारों की डोर से फिसल रही है...रायपुर...जिसको लेकर कभी सादगी और शांति की मिसाल दी जाती थी...आज नशे और अश्लीलता की खबरों से सुर्खियों में है... न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी जैसे पोस्टर समाज के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहे हैं...पुलिस जांच कर रही है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर युवा इस दिशा में क्यों बढ़ रहे हैं... वहीं इंदौर...देश का सबसे साफ शहर और स्मार्ट सिटी...यहां भी कल्चर क्लैश साफ दिखता है... सोनम कांड ने शहर को शर्मसार किया, और अब आज़ादी के नाम पर गुम हुई बेटियों ने समाज की नींव हिला दी है...वो इंदौर, जिसकी पहचान संस्कृति और मेहनत से थी...अब सवालों के घेरे में है...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें