आज का मुद्दा: प्रधानमंत्री मोदी के शहडोल दौरे से एक बार फिर आदिवासी, सियासत के सेंटर में आ चुके हैं। इस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ मोदी गारंटी का भरोसा दिलाया। शहडोल में सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरूआत करने पहुंचे पीएम मोदी ने जय सेवा जय जोहार के साथ अभिवादन किया और आदिवासियों की अनदेखी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए, आदिवासियों को संवेदनशील विषय बताया।
पीएम मोदी ने की खाट पंचायत
इसके साथ ही पीएम ने रानी दुर्गावती जयंती को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जनसभा के बाद पीएम मोदी ने खाट पंचायत में आदिवासियों के बीच पहुंचे और उनसे संवाद किया। प्रधानमंत्री मोदी के पूरे शहडोल दौरे में गरीब, आदिवासी और गारंटी सेंटर में थे।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी दे चुकें है कई गारंटी
वहीं ग्वालियर से चुनावी कैंपेन लॉन्च करने आए आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी चुनावी गारंटियों के वायदे कर दिए है। ऐसी ही कुछ गारंटी, प्रियंका गांधी भी देतीं नजर आईं थीं, जब वो चुनावी शंखनाद करने जबलपुर में जनता के बीच पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: Gwalior News: MP में अरविंद केजरीवाल ने किया फ्री बिजली-पानी और फ्री शिक्षा-इलाज का वादा
विधानसभा चुनाव की पिच तैयार
मध्यप्रदेश चुनाव की पिच आदिवासी वोटर्स और गारंटीयों के बहाने दोनों पार्टियों के दिग्गज तैयार कर चुके हैं और आने वाले दिनों में इसी पर 2023 का विधानसभा चुनाव टूर्नामेंट खेला जाना है। अब देखना होगा कि पीएम मोदी के दमदार पारी के आगे, दूसरी पार्टियां कितना टिक पाती हैं।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम हो सकते हैं कम, पीएम मोदी ने दिए संकेत
PM Narendra Modi Shahdol Live: शहडोल पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, CM शिवराज सिंह ने किया स्वागत
Soyabeans Benefits: सोयाबीन की फलियों में छुपा है खूबसूरत त्वचा का राज, जानिए इसके और भी फायदे
Parineeti Chopra Raghav Chadha: गोल्डन टेम्पल पहुंचें परी-राघव, दोनों ने गुरुद्वारा में टेका माथा