Aaj Ka Mudda: दिल्ली में नामों को लेकर चला मंथन और चिंतन, अब दावेदारों की धड़कनें बढ़ा रहा है। दोनों दलों के नेताओं की हाईकमान के साथ बैठक हुई। जिसमें कई सीटों पर सिंगल नामों के पैनल पर चर्चा हुई तो कुछ सीटों पर 2 से 3 नामों के पैनल पर बातचीत हुई।
डबल इंजन का नारा फायदा पहुंचाएगा
बीजेपी मध्यप्रदेश को लेकर कितनी गंभीर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनावी राज्यों में मध्यप्रदेश को लेकर अलग से बैठक हुई। साथ ही केंद्रीय नेतृत्व पूरी ताकत के साथ मैदान में डटा हुआ है और तो और जन आशीर्वाद यात्राओं में नजर आ रहे राजनीतिक सितारे, इसी बात के गवाह हैं कि बीजेपी कहीं कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती।
इधर यूपी के बाद डबल इंजन का नारा सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में बुलंद हो रहा है। जो ना सिर्फ एमपी, बल्कि केंद्र को भी फायदा पहुंचाएगा।
बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट फाइनल
बीजेपी की दूसरी लिस्ट के साथ ही कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार सियासी गलियारों में है। कयास हैं कि पहली लिस्ट में बाहर से आए 12 नेताओं को कांग्रेस जगह दे सकती है। इनमें वो नाम भी शामिल होंगे, जो बीजेपी के खाटी नेता-कार्यकर्ता रह चुके हैं।
लिस्ट से किले भेदने की तैयारी
वहीं इस लिस्ट में पूर्व मंत्रियों, नए और युवा चेहरों को भी तरजीह मिलेगी। बीजेपी की ही तरह दिल्ली हाईकमान की मुहर के बाद कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
लिस्ट से किले भेदने की तैयारी
यकीनन 2018 के नतीजों से मिला सबक दोनों पार्टियां बिलकुल हल्के में नहीं ले रही। तैयारियों से भी समझा जा सकता है कि दोनों पार्टियों का पहला फोकस हारी सीटें हैं। जीताऊ कैंडिडेट को टिकट देना ही सबसे बड़ा क्राइटेरिया। अब देखना होगा कि मंथन और चिंतन के बाद 23 में जीत का अमृत किसे मिलता है।
देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: