Advertisment

Aaj Ka Mudda: दिल्ली में दावेदारों की 'किस्मत' लॉक, बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट फाइनल, जल्द होगी जारी

Aaj Ka Mudda: दिल्ली में नामों को लेकर चला मंथन, अब दावेदारों की धड़कनें बढ़ा रहा है। दोनों दलों के नेताओं की हाईकमान के साथ बैठक हुई।

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: दिल्ली में दावेदारों की 'किस्मत' लॉक, बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट फाइनल, जल्द होगी जारी

Aaj Ka Mudda: दिल्ली में नामों को लेकर चला मंथन और चिंतन, अब दावेदारों की धड़कनें बढ़ा रहा है। दोनों दलों के नेताओं की हाईकमान के साथ बैठक हुई। जिसमें कई सीटों पर सिंगल नामों के पैनल पर चर्चा हुई तो कुछ सीटों पर 2 से 3 नामों के पैनल पर बातचीत हुई।

Advertisment

डबल इंजन का नारा फायदा पहुंचाएगा

बीजेपी मध्यप्रदेश को लेकर कितनी गंभीर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनावी राज्यों में मध्यप्रदेश को लेकर अलग से बैठक हुई। साथ ही केंद्रीय नेतृत्व पूरी ताकत के साथ मैदान में डटा हुआ है और तो और जन आशीर्वाद यात्राओं में नजर आ रहे राजनीतिक सितारे, इसी बात के गवाह हैं कि बीजेपी कहीं कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती।

इधर यूपी के बाद डबल इंजन का नारा सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में बुलंद हो रहा है। जो ना सिर्फ एमपी, बल्कि केंद्र को भी फायदा पहुंचाएगा।

बीजेपी-कांग्रेस की लिस्ट फाइनल

बीजेपी की दूसरी लिस्ट के साथ ही कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार सियासी गलियारों में है। कयास हैं कि पहली लिस्ट में बाहर से आए 12 नेताओं को कांग्रेस जगह दे सकती है। इनमें वो नाम भी शामिल होंगे, जो बीजेपी के खाटी नेता-कार्यकर्ता रह चुके हैं।

Advertisment

लिस्ट से किले भेदने की तैयारी

वहीं इस लिस्ट में पूर्व मंत्रियों, नए और युवा चेहरों को भी तरजीह मिलेगी। बीजेपी की ही तरह दिल्ली हाईकमान की मुहर के बाद कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है।

लिस्ट से किले भेदने की तैयारी

यकीनन 2018 के नतीजों से मिला सबक दोनों पार्टियां बिलकुल हल्के में नहीं ले रही। तैयारियों से भी समझा जा सकता है कि दोनों पार्टियों का पहला फोकस हारी सीटें हैं। जीताऊ कैंडिडेट को टिकट देना ही सबसे बड़ा क्राइटेरिया। अब देखना होगा कि मंथन और चिंतन के बाद 23 में जीत का अमृत किसे मिलता है।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

Sanatan Dharm Row: यूपी-बिहार के बाद उदयनिधि के खिलाफ मुंबई में भी मामला दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Advertisment

Religious Places In India:  भारत के 6 सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थान, यहां जाने से आपको मिलेगी शांति और दूर होंगी परेशानियां

Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR

‘PTI’ के दिग्गज पत्रकार वाल्टर अल्फ्रेड का निधन, भारत की आजादी सहित कई महत्पूर्ण घटनाओं को किया था कवर

Advertisment

Cauvery Water Dispute: CWRC ने की तमिलनाडु को पानी देने की सिफारिश, कर्नाटक के CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

madhya pradesh MP news kamalnath mp bjp mp congress Shivraj Singh Chouhan MP election 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें