Advertisment

Aaj Ka Mudda: नेताओं में जोश, मतदाता खामोश, क्या जनता की खामोशी चौंकाएगी ?

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश के चुनावी संग्राम में अब सभी को इंतजार 17 नवंबर का है। नेताओं के पूरी ताकत झोंकने के बाद अब नजर मतदाता पर है।

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: नेताओं में जोश, मतदाता खामोश, क्या जनता की खामोशी चौंकाएगी ?

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश के चुनावी संग्राम में अब सभी को इंतजार 17 नवंबर का है। नेताओं के पूरी ताकत झोंकने के बाद अब नजर मतदाता पर है।

Advertisment

इस बीच बीजेपी-काँग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने जनता का दिल जीतने के लिए कहीं बयान दिए तो कहीं घोषणाएँ की।

मोदी और शिवराज के बयान

पीएम मोदी ने अपने एक बयान में कहा, ठजब मोदी गारंटी देता है, जब बीजेपी गारंटी देती है, वो जमीन पर उतरती है, घर-घर पहुँचती है, हर लाभार्थी तक पहुँचती है।”

तो वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज ने जनता से कहा, “बूथ जीता, तो चुनाव जीतें। इस मंत्र के साथ आप चुनाव के मैदान में जाएंगे और बीजेपी मध्यप्रदेश सहित पांचों राज्यों में भी शानदार सफलता प्राप्त करे।”

Advertisment

कमलनाथ और प्रियंका गांधी के बयान

इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ईमोशनल होकर जनता से कहा, “कौनसा पाप मैंने किया, कि 1 हजार गौशाला मैंने बनाई। कौनसा गुनाह मैंने किया जो मैंने 100 रुपए 100 यूनिट बिजली आपको दी।”

तो वहीं काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता को काँग्रेस की तरफ से गारंटी देते हुए कहा, “हर बच्चे के लिए हजार रुपए परिवार को दिया जाएगा। कक्षा 11वीं से 12वीं तक 1500 रुपए दिए जाएंगे। किसानों का कर्ज माफ होना फिर से शुरू होगा।”

आग की तरह सुलगे मुद्दे

2023 के चुनावी घमासान में कई मुद्दे आग की तरह सुलगे, लेकिन कुछ समय में धुएं की तरह ओझल भी हो गए। चुनाव से पहले:

Advertisment

♦️ सनातन और हिंदूत्व का मुद्दा गरमाया

♦️ भ्रष्टाचार पर बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार

♦️ मंडल-कमंडल पर भी गरमाई राजनीति

♦️ हैवीवेट प्रत्याशियों का उतरना भी बना मुद्दा

♦️ मोदी के फेस से बीजेपी को मिली बढ़त

♦️ पार्टियों ने महिला फैक्टर को माना गेमचेंजर

♦️ चुनावी घोषणाओं से बदली चुनावी फिजा

♦️ कांग्रेस ने गारंटियां देकर खेला बड़ा दांव

♦️ बीजेपी ने संकल्प पत्र के जरिए बताया विजन

♦️ इमोशनल कनेक्ट से नेताओं ने ठोकी ताल

♦️ धुआंधार प्रचार के जरिए गरमाया चुनावी माहौल

ये चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि 2018 के चुनाव में जनता ने किसी को भी बहुमत नहीं दिया। फिर जनता ने 2020 की उठापटक भी देखी। दावों, वादों और घोषणाओं के बाद अब जनता क्या तय करती है, इसके लिए 3 दिसंबर का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें: 

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Advertisment

China Launches World’s Fastest Internet: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला इंटरनेट, जानिए क्या है स्पीड

New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा

CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई

aaj ka mudda, bjp, congress, elections 2023, mp elections 2023, shivraj singh chouhan, narendra modi, pm modi, kamalnath, priyanka gandhi 

PM Modi Congress bjp narendra modi Priyanka Gandhi" kamalnath Shivraj Singh Chouhan mp elections 2023 elections 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें