Advertisment

Aaj Ka Mudda: बाबा के बदले तेवर, विधायक पर साधा निशाना, क्या कांग्रेस में नहीं है ऑल इज वेल ?

टीएस सिंहदेव के इस बयान पर गौर कीजिए अपने बयानों में सादगी रखने वाले टीएस बाबा बेहद तल्ख नजर आ रहे हैं। अम्बिकापुर में उनके इस कड़े तेवर को

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: बाबा के बदले तेवर, विधायक पर साधा निशाना, क्या कांग्रेस में नहीं है ऑल इज वेल ?

रायपुर। टीएस सिंहदेव के इस बयान पर गौर कीजिए अपने बयानों में सादगी रखने वाले टीएस बाबा बेहद तल्ख नजर आ रहे हैं। अम्बिकापुर में उनके इस कड़े तेवर को, रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह पर, निशाना बताया जा रहा है।

Advertisment

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज

दरअसल बृहस्पत सिंह ने खुले मंच से सिंहदेव पर आरोप लगाए थे और जान का खतरा भी बताया था लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं है। सियासी हल्कों में कहा जा रहा है कि इन दिनों बाबा के तेवर बदले-बदले हैं और बयान के जरिए उनकी ये चेतावनी भी इशारा है कि कांग्रेस में ऑल इज वेल नहीं है। कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को लेकर बीजेपी भी निशाना साध रही है और तंज कसते हुए हमलावर है।

दावेदारों में चल रही कलह ?

कांग्रेस में बीते दिनों दावेदारी का दौर चला अंबिकापुर सीट यानी सिंहदेव की सीट से गुरप्रीत सिंह बाबरा ने ताल ठोकी तो वहीं रामानुजगंज सीट से अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की ने अपनी दावेदारी पेश की इसके बाद टीएस बाबा ये कहते हुए नजर आए कि सरगुजा संभाग से कई सीटिंग विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं।

पीसीसी चीफ ने दिया बयान

इससे जाहिर है कि कांग्रेस में कहीं ना कहीं अंदरूनी कलह हावी हो रही है और चुनावी साल में टिकट को लेकर अंदरखाने खींचतान भी तेज है हालांकि पीसीसी चीफ कहते हुए नजर आए कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है।

Advertisment

बाबा की नाराजगी से किया साफ इनकार

पीसीसी चीफ किसी तरह की नाराजगी से साफ इनकार कर रहे हैं। लेकिन ऐसे समीकरण बनते हैं। तो कांग्रेस के लिए ये बैठे बिठाए मुसीबत बन सकती है और बीजेपी के लिए निशाना साधने के साथ चुनावी में लीड लेने का बड़ा मौका है।

ये भी पढ़ें:

Mukesh Ambani: अब बेटा-बेटी निभाएंगे पिता अंबानी के कारोबार की बागडोर, जियो एयर फाइबर जल्द होगी लॉन्च

CG Election 2023: अकलतरा में SC समुदाय किंगमेकर, जानिए क्‍या हैं चुनावी समीक

Advertisment

B20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी नेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे का किया आह्वान

MP Orchha News: अयोध्या राम मंदिर के बाद अब मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, 4 सितंबर को CM करेंगे भूमिपूजन

Neeraj Chopra Gold Medalist: अपनी विनम्रता के लिए है मशहूर देश के सुनहरे नीरज, विश्व रिकॉर्ड को लेकर क्या कहा

Advertisment

छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, आज का मुद्दा, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, बाबा टीएस सिंहदेव, Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Election 2023, Baba TS Singhdev,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ आज का मुद्दा Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Baba TS Singhdev बाबा टीएस सिंहदेव
Advertisment
चैनल से जुड़ें