Advertisment

Aaj Ka Mudda : कितने डांगी.. कितने दाग?

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda : कितने डांगी.. कितने दाग?

2003 बैच के सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर.. उनकी ही एक SI की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं... SI की पत्नी ने आरोप लगाए कि.. डांगी उनका 7 साल से शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं... उनकी मुलाकात 8 साल पहले हुई थी... मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने त्वरित जांच कमेटी गठित कर दी है... बंसल न्यूज से बातचीत में IPS ने कहा कि.. उन्होंने 15 अक्टूबर को महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है... हालांकि, छत्तीसगढ़ में ये पहला मामला नहीं है जब IPS अधिकारियों पर इस तरह के गंभीर आरोप लगे हों... इससे पहले भी पवन देव और हिमांशु गुप्ता के खिलाफ शिकायतें सामने आई हैं... DGP ने इस मामले में जांच कमेटी बना दी है.. लेकिन कांग्रेस भी इस मसले पर हमलावर है.. और मामले कोताही न बरतने की बात कह रही है...सीनियर IPS पर यौन उत्पीड़न का आरोप...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें