Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही चुनावी फॉर्मूलों का बोलबाला है. 2018 की जीत से उत्साहित कांग्रेस अबकी बार 75 पार का नारा लेकर चल रही है. बीजेपी उन 50 सीटों पर फोकस कर रही है. जिन पर हार जीत का अंतर बेहद कम था. लेकिन मैदान में नजर आ रही कांग्रेस को बीजेपी क्या रणनीतियों और बैठकों के सहारे टक्कर दे पाएगी.
CG में 50 बनाम 75
छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने से पहले बीजेपी और कांग्रेस की तैयारियां अपने चरम पर है. एक तरफ सीएम भूपेश समेत पूरी कांग्रेस मैदान पर उतर चुकी है. वहीं सत्ता की राह तलाश रही बीजेपी हर एक पैंतरा आजमा रही है. दूसरे राज्यों के बीजेपी विधायक, छत्तीसगढ़ की हर एक विधानसभा सीट का दौरा कर ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे.
कांग्रेस के 75 प्लस के फॉर्मूले के टक्कर में अब बीजेपी फॉर्मूला-50 पर फोकस कर रही है. यानी प्रदेश की वो सीटें जहां हार जीत का अंतर 10 से 20 हजार वोटों का था. बीजेपी ने ऐसी 50 सीटों को टारगेट किया है. जिसमें घर-घर दस्तक, पीएम मोदी समेत दिग्गजों की आमसभा और बूथ मैनेजमेंट शामिल है.
किसका फॉर्मूला बनेगा विनिंग फॉर्मूला
2018 की जीत से उत्साहित कांग्रेस इस बार 75 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. बीजेपी की बैठकों और रणनीतियों के मुकाबले कांग्रेस मैदान में ज्यादा नजर आ रही है. साथ ही बीजेपी की रणनीति और मौजूदा हालत को देखते हुए तंज भी कस रही है. मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार कर जाए, तो बड़ी जीत होगी.
90 में से 50 सीटों पर बीजेपी की नजर
बीजेपी ने पिछले चुनाव में 65 प्लस का दावा किया था. लेकिन उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. अब 2023 में बीजेपी अपने फॉर्मूला 50 को जमीन पर उतार लेती है. कांग्रेस के 75 प्लस को टक्कर दे पाएगी. हालांकि हर एक सीट पर जीत का गणित बैठाना बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती होगा.
ये भी पढ़ें:
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जानें कब से दोबारा दिखाएंगे मैदान में
MP News: बागरोद मंडी में किसानों से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला