Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में सबसे पहले बीजेपी ने दांव खेल दिया है। बीजेपी ने 21 नाम जारी कर बड़ा दांव खेला है। जिसमें रामविचार नेताम और विजय बघेल जैसे नाम भी शामिल हैं। पाटन सीट पर कका बनाम भतीजा का मुकाबला देखने को मिलेगा।
बीजेपी की लिस्ट से मचा बवाल
2018 से इतर सभी नए नामों को उतारकर बीजेपी ने जोखिम लिया है। लेकिन ये जोखिम क्या 2023 का दंगल जीताएगा या बीजेपी को ही भारी पड़ेगा। एक तरफ तो कांग्रेस दावेदारों के विधानसभावार आवेदन ले रही है। प्रदेश की 90 में से 21 सीटों पर बीजेपी ने नाम जारी कर दिया है।
पाटन में होगा कका बनाम भतीजा
दिल्ली में बुधवार को हुए मंथन के बाद बीजेपी ने हारी हुई सीटों पर नाम जारी कर दिए। इस लिस्ट में 2 ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र की राजनीति से प्रदेश की सियासत में उतारा जाएगा। पूर्व राज्यसभा सांसद और आदिवासी नेता रामविचार नेताम, रामानुजगंज से ताल ठोकेंगे।
चुनाव घोषणा समिति के संयोजक, विजय बघेल को बीजेपी पाटन सीट से उतारने जा रही है। यानी साफ है कि पाटन सीट पर कका बनाम भतीजा का मुकाबला होगा और बीजेपी आश्वस्त भी है कि विजय बघेल सीएम को कड़ी चुनौती देंगे।
SC-ST सीटों पर भी खास नजर
इसके साथ ही बीजेपी ने उन नामों को जगह दी है, जो 2018 चुनाव में उम्मीदवार नहीं थे। सभी 21 नए चेहरे 2023 के चुनावी अखाड़े में दांव-पेंच आजमाएंगे। 1 SC और 10 ST सीटों पर नाम जारी करने के साथ ही 5 महिला उम्मीदवार की घोषणा भी हुई है।
सीएम भूपेश नहीं मान रहे चुनौती
हालांकि बीजेपी के दांव को कांग्रेस, कोई बड़ी चुनौती नहीं मान रही है। सीएम भूपेश से लेकर दिग्गज नेताओं का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीजेपी ने पहले बाजी खेलते हुए 21 नाम तो जारी कर दिए। लेकिन भीतरघात और अंदरूनी कलह की गुंजाइश जरूर नजर आ रही है। अब देखना होगा चुनाव से 3 महीने पहले बीजेपी को ये जोखिम कितना फायदा पहुंचाता है।
ये भी पढ़ें:
BJP की सूची में मालवा-निमाड़ पर फोकस, इनके बीच हो सकता है मुकाबला
बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल, जानिए किसको कहां से मिला टिकट
एमपी कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाया, अब यह होंगे नए प्रभारी
भगवान चिंतामन गणेश की धर्मस्थली सीहोर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मूड…