Advertisment

Aaj Ka Mudda: 'किसान' किस-किस का! पार्टियों की किसान पर नजर, चुनाव में किसान बनेंगे गेमचेंजर

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस बड़ी तैयारी में है, तो वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है।

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: 'किसान' किस-किस का! पार्टियों की किसान पर नजर, चुनाव में किसान बनेंगे गेमचेंजर

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस बड़ी तैयारी में है, तो वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है। लेकिन चुनावी साल में छत्तीसगढ़ का किसान किसका साथ देने वाला है, इस रिपोर्ट में देखिए:

Advertisment

किसान पर होगी चुनावी बाजी

विजय बघेल दुर्ग क्षेत्र से 2023 के चुनावी रण में ताल ठोकने जा रहे हैं। यहां के किसान का कहना है कि धान को लेकर बीजेपी की रमन सरकार ने सिर्फ वादे किए, इसलिए 2018 के चुनाव में हमने कका भूपेश को वोट दे दिया।

दरअसल चुनाव के नजदीक आते-आते अब दोनों पार्टियों का फोकस किसानों पर बढ़ता दिख रहा है और घोषणा पत्र में भी किसानों को तरजीह दी जाएगी। कांग्रेस के 2018 के जनघोषणा पत्र को मास्टरस्ट्रोक माना जाता है। इसी के बूते कांग्रेस ने 15 साल की रमन सरकार को उखाड़ फेंका था। कांग्रेस की ओर से इशारा भी यही है कि इस बार किसानों को कुछ बड़ा मिलने जा रहा है।

कांग्रेस,बीजेपीऔर AAP तीनों पार्टियों का फोकस किसानों पर

घोषणा पत्र में महिलाओं को खुश करने के लिए कांग्रेस एमपी और राजस्थान की तरह कम कीमत पर गैस सिलेंडर देने की सौगात दे सकती है, तो वहीं बिजली बिल हाफ में भी बदलाव करने के कयास हैं। इसके अलावा कर्मचारियों, बेरोजगारों समेत दूसरे वर्गों को भी घोषणा पत्र में अहम हिस्सा बनाया जा सकता है।

Advertisment

लेकिन किसानों को लेकर चल रही तैयारी में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, बीजेपी की भी तैयारी पूरी है। बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष कह चुके हैं कि उनके घोषणा पत्र में कुछ बड़ा ऐलान शामिल किया जाएगा, तो वहीं बीजेपी कांग्रेस के पिछले घोषणा पत्र पर भी तंज कस रही है।

किसान ही होगा 23 का प्लान

सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस ही नहीं, आम आदमी पार्टी की भी नजर अन्नदाता पर है। रायपुर सम्मेलन में केजरीवाल ये कह चुके हैं कि उनके अगले दौरे में किसानों और आदिवासियों को चुनावी गारंटी दी जाएगी, यानी साफ है कि धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में अन्नदाता पर तीनों पार्टियां दांव लगाएंगी।

लेकिन किसान किस का होगा, ये देखने वाली बात होगी।

ये भी पढ़ें: 

Aaj Ka Mudda: सियासत का सितंबर, मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगा पारा जब जारी होगी बीजेपी-कांग्रेस की सूची

Advertisment

Women’s Hockey India: भारतीय महिला हॉकी 5 टीम ने मलेशिया पर 7-2 से जीत के साथ विश्व कप क्वालीफायर की शुरुआत की

ISSF World Championships 2023: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, 50 मीटर पिस्टल महिला टीम ने जीता गोल्ड मेडल

BWF World Badminton Championships 2023: एचएस प्रणय ने पूर्व विश्व चैंपियन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

Advertisment

How to Link Aadhar: जानिए बिना किसी डॉक्यूमेंट के कैसे करें आधार को मोबाइल नंबर से लिंक

aaj ka mudda, election 2023, cg election 2023, politics, bjp, inc, congress, aap, vijay baghel 

Congress bjp Politics AAP inc cg election 2023 election 2023 AAJ KA MUDDA Vijay Baghel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें