Advertisment

Aaj Ka Mudda: गिरती नैतिकता! वार-पलटवार की ये कैसी भाषा?

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ राजनीति में इन दिनों ट्वीट वॉर छिड़ा हुआ है. इस वॉर में दोनों ही दल के नेता भाषा की मर्यदा भूल एक दूसरे पर कीचड़ उड़ेल रहे हैं.

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: गिरती नैतिकता! वार-पलटवार की ये कैसी भाषा?

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ राजनीति में इन दिनों ट्वीट वॉर छिड़ा हुआ है. इस वॉर में दोनों ही दल के नेता भाषा की मर्यदा भूल एक दूसरे पर कीचड़ उड़ेल रहे हैं. सबसे पहले कांग्रेस का ट्वीट जिसने भाषाई मर्यादा तोड़ी. वहीं दूसरी तस्वीर बीजेपी के ट्वीट की है, जो कांग्रेस को घेरने के लिए नैतिकता को तारतर कर रही है.

Advertisment

ये राजनीति की भाषा तो नहीं

प्रदेश की राजनीति में ये क्या चल क्या रहा है. कोई किसी को मुर्गा बोल है, कोई किसी को गधा. क्या राजनीति की यही भाषा है और शायद कुर्सी के लालच में क्या नैतिकता और क्या सम्मान. अरे सम्मान तो छोड़ो दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर ऑनलाइन कीचड़ उड़ेल रहें हैं.

वार-पलटवार की ये कैसी भाषा?

डॉक्टर साहब की “बरनोल” उठा लाए? अब रात कैसे कटेगी उनकी? 4 महीने रुको तुम सबके सब भाजपा कार्यालय की छत पर “मुर्ग़ा बनकर” कूँ-कूँ करके माफ़ी माँग रहे होगे. अभी तो जनता वो दिन भी देखना चाहती है जब तुम सब “गधों” पर बैठकर परेड करोगे. चुन चुनकर हिसाब होगा पापियों. ये तो रही कांग्रेस की भाषा. कांग्रेस ने ट्वीट किया तो बीजेपी भी पीछे नहीं रही.

अरे मूर्खों, बरनाल का उपयोग अभी नहीं करना है, अभी रखना है, आगे बबलु-बिट्टू समेत सभी कांग्रेसियों के काम आएगा. जब जनता ख़ौलते कड़ाही में डालेगी, हिसाब कांग्रेस का होना है. 4 महीने क्या कल चुनाव हो जाए तो बाहर हो जाओगे. फिर पप्पू के समान यात्रा करना. जनता जनार्दन तय कर चुकी है कि वे इस बार कांग्रेसी गधों को नहीं चुनेगी.

Advertisment

कुर्सी के लालच में लांघ रहे भाषा की मर्यादा

बरनॉल, मुर्गा, गधे जैसे शब्द क्या संवैधानिक हैं. क्या इन शब्दों का राजनीति में इस्तेमाल सही है. ये प्रश्न उठना लाजमी है. सूबे में इसी साल चुनाव है. वार-पलटवार जायज है. बयानबाजी से भी इनकार नहीं है.

लेकिन सवाल भाषा पर है क्या सत्ता के लालच में भाषाई मर्यादा को तिलांजलि देना जायज है. क्या सत्ता ही सबकुछ है. जिसके लिए भाषा और नैतिकता के गिरते स्तर को भी नजरअंदाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh News: बघेल सरकार ने पुलिस महकमें में किया बड़ा बदलाव, इन आधिकरियों का हुआ तबादला

Advertisment

MP News: एक बार फिर एमपी आ रहे अमित शाह, तैयारियों में जुटा बीजेपी संगठन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

India Bangladesh Relations: बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने की भारतीय फिल्मों की सराहना, पढ़ें विस्तार से

Relationship Tips: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए याद रख लीजिए गीता में लिखी ये बातें, जानें क्या

Advertisment
Congress CG news bjp CG Politics cg election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें