भोपाल। Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में बारिश की कमी से पानी और बिजली का संकट खड़ा हुआ। तो किसानों के साथ सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई। सीएम शिवराज बारिश को लेकर अर्जी लगाने महाकाल के दरबार पहुंचे। तो चुनावी साल में कमलनाथ का बयान, सियासत में सूखा लेकर आ गया।
महाकाल के दरबार पहुंचे शिवराज
प्रदेश के मुखिया शिवराज की ये दोनों तस्वीरें देखिए। एक तरफ सीएम ने ओरछा में रामराजा लोक की नींव रखी।तो दूसरी तरफ सीएम शिवराज, महाकाल की नगरी उज्जैन में अर्जी लगा रहे हैं। और महारुद्र अनुष्ठान के जरिए अच्छी बारिश की कामना की जा रही है। दरअसल, मॉनसून में ब्रेक लगने से एमपी में सूखे जैसे हालात हैं। फसलों की सिंचाई और बिजली की सप्लाई के लिए किसान परेशान हैं। तो जाहिर है कि प्रदेश के मुखिया के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा
मैनें महाकाल के चरणों में जाकर प्रार्थना की है। रामराज लोक का भी आज शिलान्यास हुआ है वहां भी मैनें प्रार्थना की है। ये मेरी आस्था है और ये कारोड़ों लोगों की है। मैंने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि प्रर्थाना करें प्रर्थना का असर होता है। एक हम प्रार्थना भी करेंगे और दूसरे मैं हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठूगां किसान आज संकट में है और संकट के समय मेरी प्राथमिकता किसानों को संकट से बाहर निकाल कर ले जाना है।
लेकिन आप सोच रहे होंगे, कि इसका सियासत से क्या लेना देना। तो पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस
कमलनाथ ने कही ये बात
शिवराज जी को बहुत सारी पूजा करनी पड़ेगी। केवल सूखा की नहीं बिजली की रोजगार की भ्रष्टाचार की उनको ये सब पूजा करनी पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं मांग करता हूं कि सर्वे हो और किसानों को मुआवजा दिया जाए।
आस्था के विषय को सियासी रंग देना कितना सही है ?
बारिश पर हो रहे अनुष्ठान को लेकर तंज कस रहे हनुमान भक्त कमलनाथ। बीते दिनों बागेश्वर धाम की दिव्य कथा में भक्ति में लीन नजर आए थे। जिसके बाद सनातन और हिंदू राष्ट्र की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। अब छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की तैयारियां जोरों पर हैं। अब कमलनाथ के तंज पर बीजेपी का क्या कहना है।
किसानों पर गरमाएगी राजनीति?
चुनावी साल में सियासत इस कदर हावी है। कि हर मुद्दा सियासी रंग ले रहा है। फिर चाहे वो हिंदुत्व, सनातन या फिर सूखे की मार से ही जुड़ा क्यों ना हो। तो जनता भी सब देख रही है। और किसकी आस्था पर मुहर लगाएगी। ये देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें:
Chandrayaan-3: मिशन का ‘विक्रम’ लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर तक सक्रिय होने की उम्मीद
MP News: महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा म.प्र. में यहां हुआ शुरू
IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, सीएम शिवराज, कमलनाथ, आज का मुद्दा, Bhopal News, MP News, MP Election 2023, CM Shivraj, Kamal Nath,