Advertisment

Aaj Ka Mudda: सियासत में 'सूखा' किसानों का मुद्दा 2018 की ही तरह सियासत को गरमाएगा?

मध्यप्रदेश में बारिश की कमी से पानी और बिजली का संकट खड़ा हुआ। तो किसानों के साथ सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: सियासत में 'सूखा' किसानों का मुद्दा 2018 की ही तरह सियासत को गरमाएगा?

भोपाल। Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में बारिश की कमी से पानी और बिजली का संकट खड़ा हुआ। तो किसानों के साथ सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई। सीएम शिवराज बारिश को लेकर अर्जी लगाने महाकाल के दरबार पहुंचे। तो चुनावी साल में कमलनाथ का बयान, सियासत में सूखा लेकर आ गया।

Advertisment

महाकाल के दरबार पहुंचे शिवराज

प्रदेश के मुखिया शिवराज की ये दोनों तस्वीरें देखिए। एक तरफ सीएम ने ओरछा में रामराजा लोक की नींव रखी।तो दूसरी तरफ सीएम शिवराज, महाकाल की नगरी उज्जैन में अर्जी लगा रहे हैं। और महारुद्र अनुष्ठान के जरिए अच्छी बारिश की कामना की जा रही है। दरअसल, मॉनसून में ब्रेक लगने से एमपी में सूखे जैसे हालात हैं। फसलों की सिंचाई और बिजली की सप्लाई के लिए किसान परेशान हैं। तो जाहिर है कि प्रदेश के मुखिया के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा

मैनें महाकाल के चरणों में जाकर प्रार्थना की है। रामराज लोक का भी आज शिलान्यास हुआ है वहां भी मैनें प्रार्थना की है। ये मेरी आस्था है और ये कारोड़ों लोगों की है। मैंने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि प्रर्थाना करें प्रर्थना का असर होता है। एक हम प्रार्थना भी करेंगे और दूसरे मैं हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठूगां किसान आज संकट में है और संकट के समय मेरी प्राथमिकता  किसानों को संकट से बाहर निकाल कर ले जाना है।

लेकिन आप सोच रहे होंगे, कि इसका सियासत से क्या लेना देना। तो पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस

Advertisment

कमलनाथ ने कही ये बात

शिवराज जी को बहुत सारी पूजा करनी पड़ेगी। केवल सूखा की नहीं बिजली की रोजगार की भ्रष्टाचार की उनको ये सब पूजा करनी पड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं मांग करता हूं कि सर्वे हो और किसानों को मुआवजा दिया जाए।

आस्था के विषय को सियासी रंग देना कितना सही है ?

बारिश पर हो रहे अनुष्ठान को लेकर तंज कस रहे हनुमान भक्त कमलनाथ। बीते दिनों बागेश्वर धाम की दिव्य कथा में भक्ति में लीन नजर आए थे। जिसके बाद सनातन और हिंदू राष्ट्र की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था। अब छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की तैयारियां जोरों पर हैं। अब कमलनाथ के तंज पर बीजेपी का क्या कहना है।

किसानों पर गरमाएगी राजनीति?

चुनावी साल में सियासत इस कदर हावी है। कि हर मुद्दा सियासी रंग ले रहा है। फिर चाहे वो हिंदुत्व, सनातन या फिर सूखे की मार से ही जुड़ा क्यों ना हो। तो जनता भी सब देख रही है। और किसकी आस्था पर मुहर लगाएगी। ये देखने वाली बात होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG News: शिक्षक दिवस पर राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का होगा आयोजन, 52 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

Chandrayaan-3: मिशन का ‘विक्रम’ लैंडर गया स्लीप मोड में, 22 सितंबर तक सक्रिय होने की उम्मीद

India’s First Solar Mission Aditya L-1: केरल के चार PSU को अभियान से जुड़ने का मिला सौभाग्य, जानें उपलब्धि

Advertisment

MP News: महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला टोल प्लाजा म.प्र. में यहां हुआ शुरू

IND vs NEP: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिला मौका

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, सीएम शिवराज, कमलनाथ, आज का मुद्दा, Bhopal News, MP News, MP Election 2023, CM Shivraj, Kamal Nath,

cm shivraj bhopal news MP news kamal nath सीएम शिवराज आज का मुद्दा कमलनाथ मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें