Aaj Ka Mudda: चुनावी साल में टिकट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सरगर्मी बढ़ी हुई है। बीजेपी की दूसरी सूची तो वहीं कांग्रेस की पहली सूची को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच पूर्व सीएम दिग्विजय के ट्वीट्स ने सियासी गलियारों में नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का ये ट्वीट कांग्रेस के अंदरखाने चल रही गहमागहमी को साफ जाहिर कर रहा है। ट्वीट में दिग्विजय, दावेदारों से हाथ जोड़कर प्रार्थना भी कर रहे हैं कि भोपाल दिल्ली के चक्कर लगाना बंद करें। सिफारिश से नहीं, सर्वे रिपोर्ट से नाम तय होंगे।
‘चक्कर लगाना बंद करें नेता‘
चुनावी साल में कांग्रेस सबसे पहले टिकट जारी करने के दावे करती रही, तो पहली सूची ना आने के पीछे इस ट्वीट को बड़ी वजह माना जा सकता है। हालांकि कांग्रेस ने अपना क्राईटेरिया भी सेट कर लिया है, जिसमें हारी सीटों पर नए और युवा चेहरे उतारने की रणनीति बनाई है।
लेकिन दिग्विजय सिर्फ इस ट्वीट की वजह से चर्चा में नहीं आए। उनके एक और ट्वीट ने दिल्ली तक सरगर्मी बढ़ाई है।
दरअसल पूर्व सीएम ने एक निजी सर्वे को शेयर किया, जिसमें छेड़छाड़ कर कांग्रेस को 2023 चुनाव में ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान बताया गया था। इसपर सर्वे कंपनी ने सफाई पेश की है, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर निशाना साधा तो बीजेपी नेताओं ने दिग्गी राजा को आढ़े हाथों ले लिया।
बीजेपी ने दिग्गी पर साधा निशाना
इसके बाद वीडी शर्मा ने काँग्रेस पर वार करते हुए बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के अंदर महाझूट परोसने का काम करने में अगर गिनीस बुक ऑफ रोकॉर्ड में किसी का नाम आएगा तो वो दिग्विजय सिंह का और कमलनाथ का आएगा। मध्य प्रदेश के अंदर झूट परोसने का काम काँग्रेस कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इनके झूट का जवाब देने के लिए, प्रत्येक बूथ पर सजग प्रहरी बन कर खड़ा है। मैंने बहुत पहले कहा था ये मध्य प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ताओं का गढ़ है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आपका झूट मध्य प्रदेश में नहीं चलेगा, इसका हम कड़ा जवाब देंगे।”
‘सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते हैं’
इसी बीच नरोत्तम मिश्र का भी बड़ा बयान सामने आया है, जिसमे उन्होंने कहा कि, “सस्ती लोकप्रियता पाना चाहते हैं यह निंदनीय है और राय साहब ने अगर इस पर रिपोर्ट की तो हम कानूनी कारवाई करेंगे।”
सियासत से इतर अब दोनों पार्टियों की सूची पर सभी की नजर टिकी हुई है। 12 सितंबर को स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के कयास हैं।
जिसमें 100 से ज्यादा नामों पर मुहर लगेगी, तो बीजेपी की दूसरी सूची, अब जन आशीर्वाद यात्रा के समापन के बाद ही देखने को मिल सकती है। लेकिन इस दरमयान पीएम मोदी के 3 बैक-टू-बैक दौरे, सियासी फिजा का रूख जरूर बदल देंगे।
ये भी पढ़ें:
Bijapur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में 8 स्थानों पर की छापेमारी, जानें पूरी खबर
WI vs IND 2023: ICC ने डोमिनिका की पिच को दी इतनी खराब रेटिंग, जानें पूरी खबर
MP News: सीएम शिवराज ने मुरैना को दी बड़ी सौगात, जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज
aaj ka mudda, digvijay singh, vd sharma, narottam mishra, bjp, congress, inc, politics