Advertisment

Aaj Ka Mudda: मोर्चे पर 'दिल्ली', क्या पार्टियां नहीं लेना चाहती चांस?

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में बारिश ने लोगों को जरूर राहत दे दी है। लेकिन दिग्गजों के दौरों से मध्य प्रदेश गरमाने वाला है।

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: मोर्चे पर 'दिल्ली', क्या पार्टियां नहीं लेना चाहती चांस?

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में बारिश ने लोगों को जरूर राहत दे दी है। लेकिन दिग्गजों के दौरों से मध्यप्रदेश गरमाने वाला है। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का हाईकमान फिर एक बार हुंकार भरने आ रहा है।

Advertisment

सियासत में दिखेगा 'केंद्र' का भौकाल

जो यकीनन प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ा देगा। 14 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी सागर जिले के दौरे पर आएंगे और बीना रिफाइनरी में होने जा रहे 50 हजार करोड़ के निवेश का भूमिपूजन करेंगे। छह महीनों में पीएम का छटवां दौरा होगा और ठीक एक महीने में सागर का दूसरा दौरा होगा।

सितंबर में 3 बार आएंगे मोदी

इसके बाद 18 सितंबर को पीएम मोदी ओंकारेश्वर में बन रही 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे। 25 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। 12 दिनों में पीएम मोदी के बैक-टू-बैक दौरों को लेकर एमपी बीजेपी भी मुस्तैदी से तैयारी में जुट गई है।

हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा: सीएम शिवराज

पीएम मोदी के बीना दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेट्रो केमिकल्स उत्पादन का जो कॉम्प्लेक्स बन रहा है, इसमें 50 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है। हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। पीएम मोदी उसका भूमि-पूजन करने आ रहे है। सीएम शिवराज ने आगे बताया कि मोदी लगभग 2 लाख करोड़ की योजनाओं का भूमि-पूजन करेंगे।

Advertisment

राहुल-प्रियंका भी भरेंगे हुंकार

पीएम मोदी के लगातार दौरे बताते हैं कि बीजेपी इस चुनाव में कोई चांस नहीं लेना चाहती। 15 महीने में सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस भी मजबूत पकड़ बनाना चाहती है इसलिए राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे इसी महीने के आखिर में कराए जा सकते हैं।

राहुल गांधी विंध्य में ताल ठोकेंगे, प्रियंका गांधी निमाड़ में चुनावी सरगर्मी तेज करती नजर आएंगी। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे भी उज्जैन में सभा को संबोधित करेंगे। तीनों दिग्गजों के आने की तारीखों का एलान भी जल्द होगा।

सरकार जल्द ही मध्य प्रदेश से जाने वाली है: विनय सक्सेना

वहीं कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व कर्नाटक चुनाव में भी मैदान में उतरा था, लेकिन जब जनता सच्चाई से रूबरू हो जाती है तो इनका कोई जोर नही चलता। सरकार जल्द ही मध्य प्रदेश से जाने वाली है।

Advertisment

दौरों में दिखेगी सौगातों की बौछार?

बीजेपी और कांग्रेस मैदान में है। वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से चार्ज नजर आ रही है। 8 गारंटियां दे चुके केजरीवाल, विंध्य के रीवा में 2 और रेवड़ियों का एलान करेंगे। जाहिर है कि दिग्गजों की दौरों से चुनावी सरगर्मी तो बढ़ेगी ही तो साथ ही सौगातों की मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।

बंसल न्यूज के सवाल:

आज का मुद्दा (Aaj ka Mudda) कार्यक्रम में इस मुद्दे पर बंसल न्यूज ने जो सवाल उठाएं है, वो गौरतलब है:

सवाल 1 - क्या पीएम मोदी के बैक-टू-बैक दौरों के पीछे कोई हिडन एजेंडा है ?
सवाल 2 - क्या बीजेपी और कांग्रेस इस चुनाव में कोई चांस नहीं लेना चाहती ?
सवाल 3 - क्या प्रदेश की जनता पर सौगातों की बारिश होने वाली है ?

Advertisment

इन सभी सवालों के जवाब और दोनों पार्टियों के बयान को जानने और समझने के लिए देखें बंसल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड ये वीडियो:

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी

Nuclear Submarine: ‘क‍िम जोंग ने बढ़ाई अमेर‍िका की टेंशन! उत्तर कोरिया ने नई ‘परमाणु पनडुब्बी’ की लॉन्च

Advertisment

‘वर्ल्ड कप में दबाव में होगी भारतीय टीम’, शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट

G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment
madhya pradesh MP news kamalnath mp bjp mp congress Shivraj Singh Chouhan MP election 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
चैनल से जुड़ें