Aaj Ka Mudda: सीधी कांड को लेकर बीजेपी सरकार एक्शन में है। वहीं कांग्रेस से भी रिएक्शन सामने आ रहे है। ग्वालियर में कांग्रेसियों के बीच आपसी खींचतान पर बीजेपी हमलावर है। चुनावी साल में हर मसला सियासी होता जा रहा है। चाहे वो राजनीति से जुड़ा हो या फिर समाज से जुड़ा हो।
सरकार पूरी तरह से सजग
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आज हुई कार्यवाही इस बात की गवाह हैं कि प्रदेश में कोई भी घटना हो, इसको लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है। जाहिर है कि प्रदेश में चुनाव सिर पर है। मुद्दा किसी भी तरह का हो, उस पर राजनीति गरमा ही जाएगी। कोई भी प्रतिक्रिया या सवाल उठने से पहले ही सरकार ने उन सारे दरवाजों को बंद कर दिया है।
24 घंटे की भीतर ही कार्रवाई
सीएम शिवराज ने मामला गरमाते ही एक्शन के निर्देश दिए और 24 घंटे की भीतर ही गिरफ्तारी और बुलडोजर कार्रवाई हुई। इधर कांग्रेस ने आरोपी के बीजेपी नेता होने और आदिवासी पर अत्याचार के आरोप लगाए है। बीजेपी के दिग्गज नेता का कहना है कि अपराधी कोई भी हो, सरकार कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी।
आदिवासियों को साधने की कोशिश
बात चुनावी साल में हो रही है, तो सरकार से लेकर विपक्ष तक की बातों का भी जिक्र है। पीएम मोदी के शहडोल दौरे के बाद आदिवासियों को साधने के मकसद से राहुल गांधी भी शहडोल दौरे पर आएंगे। वहीं जबलपुर से शंखनाद के बाद प्रियंका गांधी ग्वालियर आने वाली हैं। जबलपुर में मनचाही भीड़ के ना जुट पाने से हाईकमान नाराज है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया टारगेट
ग्वालियर की सभा मेें भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया गया है। वहीं प्रियंका के ग्वालियर दौरे से पहले, जयवर्धन सिंह तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के ही दो गुटों में धक्का-मुक्की हो गई और इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है।
सियासी सरगर्मी बढ़ेगी
कुल मिलाकर दोनों पार्टियां जीरो टॉलरेंस के मकसद से काम करती दिख रही हैं क्योंकि चुनावी साल में हर एक मुद्दा चुनावी है। पार्टियां नहीं चाहतीं कि विपक्षी पार्टी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल जाए। हालांकि हर मुद्दे पर सियासी सरगर्मी बढ़नी जरूर तय है।
यह भी पढ़ें:
Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें उम्र सीमा