/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Aaj-ka-mudda-15-1.jpg)
भोपाल। एमपी में इन दिनों एक तरह का कल्चरल वॉर छिड़ा हुआ है और कोई भी तीज- त्यौहार आने पर ये वॉर और तेज हो जाता है। राखी पर भी कुछ ऐसा कही हो रहा है। राखी को लेकर राहुल-प्रियंका पर टिप्पणी कर बीजेपी ने एक बार फिर सनातन को लेकर उन पर सवाल उठाएं हैं। तो इधर हनुमान भक्ति को लेकर भी बीजेपी कांग्रेस में बहस छिड़ गई है। तो आखिर सियासत का ये कैसा बंधन है जिसमें दोनों ही दल एक दूसरे को बांधने की कोशिश कर रहे हैं।
सियासत का बंधन
चुनावी साल में सियासत के बंधन का फर्ज बखूबी निभाया भी जा रहा है और जुबानी हमलों से अटूट बंधन और मजबूत हो रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का गांधी परिवार को चैलेंज किया और हिंदू त्यौहार मनाते हुए फोटो शेयर करने की बात कही रक्षाबंधन पर बीजेपी नेता का ये बयान नया नहीं है।
मंत्री सारंग का राहुल-प्रियंका से सवाल
कुछ साल पहले भी नरेला विधायक राहुल-प्रियंका पर हमलावर हो चुके हैं। तब तो सारंग ने ये तक कहा था कि जो राहुल-प्रियंका की राखी वाली फोटो लेकर आएगा उसे हम इनाम देंगे। विश्वास सारंग ने राहुल प्रियंका के बाद अगला हमला एमपी कांग्रेस पर किया पीसीसी कार्यालय में सुंदरकांड के पाठ पर सारंग ने तंज कसा कांग्रेस को चुनावी हिंदु बताते हुए सारंग ने कांग्रेसियों को सद्बुद्धि मिलने की बात कही।
चुनाव के केंद्र में आया हिंदुत्व का मुद्दा ?
चुनावी साल में हिंदुत्व की पिच पर हमले तेज हैं। कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस इसे मुद्दा बनाते हुए हमलावर हो रहे हैं। गांधी परिवार पर हमले बताते हैं कि एमपी चुनाव में राहुल प्रियंका के दौरों से पहले बीजेपी अपनी पिच पर अटैकिंग मोड में ही नजर आएगी। लेकिन कांग्रेस भी अपने तरीके से हिंदुत्व का झंडा ऊंचा कर रही है। कमलनाथ कई बार कह चुके हैं कि हिंदुत्व का ठेका बीजेपी के पास नहीं है इस बार भी कांग्रेस से इसी तरह का जवाब आया।
मध्यप्रदेश का चुनावी इतिहास
मध्यप्रदेश का चुनावी इतिहास बताता है कि हिंदी हार्टलैंड में हिंदुत्व कार्ड हमेशा काम आया है। चुनाव से पहले पार्टियां भगवा रंग में रंगी हैं और इस बार भी हिंदुत्व की पिच से 2023 में फतेह करने की तैयारी है लेकिन 23 की तकरार में किसका हिंदुत्व कमाल दिखाएगा ये बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ें:
Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन पर गाड़ियों के स्टोपेज की मांग, जानें पूरी खबर
मप्र चुनाव 2023, मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, एपमी कांग्रस, एपमी बीजेपी, आज का मुद्दा, विश्वास सांरग, हिंदुत्व का मुद्दा, MP Election 2023, MP News, Bhopal News, Apmi Congress, Apmi BJP, Vishwas Sarang, Hindutva issue, Aaj Ka Mudda,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें