Advertisment

Aaj Ka Mudda: एमपी की सियासत में आया श्मशान, चुनावी रण में शब्दभेदी बाण

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश के चुनावी रण में छिंदवाड़ा की महाभारत तेज हो गई है। सीएम शिवराज से लेकर बीजेपी के दिग्गज, कांग्रेस के सेनापति...

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: एमपी की सियासत में आया श्मशान, चुनावी रण में शब्दभेदी बाण

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश के चुनावी रण में छिंदवाड़ा की महाभारत तेज हो गई है। सीएम शिवराज से लेकर बीजेपी के दिग्गज, कांग्रेस के सेनापति कमलनाथ को निशाने पर ले रहे हैं। क्या छिंदवाड़ा की जंग में बीजेपी बढ़त ले पाएगी, ये रिपोर्ट देखिए।

Advertisment

नाभि में चोट करनी है: प्रह्लाद पटेल

प्रह्लाद पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “कहते हैं ना कि, जहां नाभि में चोट करनी है। मुझे पहले सातों सीट छिंदवाड़ा की भाजपा की झोली में चाहिए, इसलिए जो करना पड़ेगा वो करेंगे।”

रामायण काल में शब्दभेदी बाण चला करते थे तो चुनावी सियासत में आजकल दिलभेदी बाण चल रहे हैं। प्रह्लाद पटेल का ये बयान भी कांग्रेस की सियासी महाभारत के सेनापति पर सीधा हमला है, जिसमें वो कम शब्दों में ज्यादा बोल गए। चुनाव और छिंदवाड़ा के बहाने कमलनाथ पर बीजेपी अनलिमिटेड प्रहार कर रही है।

प्रह्लाद ने छिंदवाड़ा से तीर छोड़ा तो सीएम शिवराज ने भोपाल से तोप चलाई। उन्होंने उज्जैन में हुई तथाकथित तंत्र क्रिया को लेकर नाथ को निशाने पर लिया।

Advertisment

काँग्रेस के नेता तांत्रिक क्रियाएँ करवा रहे हैं: शिवराज  

इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने भी काँग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “काँग्रेस के नेता अब शमशान घाटों में तांत्रिक क्रियाएँ करवा रहे हैं। क्या गजब है, काँग्रेस यहाँ तक पहुँच गई है। राजनीति इस स्तर पर नहीं पहुंचनी चाहिए कि खुले आम समाचार आ रहे हैं कि फोटो रखी जा रही है और तांत्रिक पुजाएँ हो रही हैं और शमशान घाट पर बैठे हुए हैं।”

कमलनाथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस का चेहरा हैं, तो छिंदवाड़ा मॉडल कांग्रेस के सियासी विजन का महत्वपूर्ण हिस्सा। ऐसे में विरोधी सेनापति पर हमला सियासी समीकरण का अंग है। बीजेपी के हमलों को कांग्रेस आने वाले चुनाव में मिलने जा रही हार की खीझ बता रही है।

राजनैतिक जमीन बीजेपी के पैर से खिसक चुकी है: रागिनी

इसी पर रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस ने काँग्रेस की तरफ से बयान देते हुए कहा, “कमलनाथ जी ने कहा क्या कि मैं पूजा करा रहा हूँ। ये बोखलाहट है खिसियाहट है और ये कहीं न कहीं इस बात की स्वीकृति है कि अब राजनैतिक जमीन उनके पैर के नीचे से खिसक चुकी है।”

Advertisment

बीजेपी की नेशनल और स्टेट लीडरशिप कमलनाथ पर हमले की रणनीति बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। चुनावी युद्ध में बीजेपी की ये नीति कितनी कारगर होगी, क्या ये प्रदेश की सत्ता और छिंदवाड़ा का किला फतह करने की उसकी ख्वाहिश को पूरा कर पाएगी।

ये भी पढ़ें: 

Navratri Festival 2023: मुंगेली में नवरात्रि की धूम, गरबा आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवक-युवतियां

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में पैर मुड़ने के बाद पंड्या बाहर, जानें पूरी खबर

Advertisment

MP Weather Update: सुबह शाम ठंड, दिन में जला रही धूप, कैसा रहेगा आने वाला मौसम

MP Elections 2023: कमलनाथ के गढ़ में प्रहलाद पटेल ने संभाला मौर्चा, आदिवासियों के घर किया भोजन

Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

aaj ka mudda, congress, bjp, shivraj singh chouhan, kamalnath, ragini nayak, prahlad patel, election 2023, mp elections 2023 

Congress bjp kamalnath Shivraj Singh Chouhan Prahlad Patel mp elections 2023 election 2023 AAJ KA MUDDA ragini nayak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें