Advertisment

Aaj Ka Mudda: एडवांस में बीजेपी इंतजार में कांग्रेसी, बीजेपी का प्रयोग बनेगा मास्टरस्ट्रोक

Aaj Ka Mudda: चुनाव तारीखों के ऐलान से 3 महीने पहले, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। जिससे ये संकेत तो दिया ही कि बीजेपी में...

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: एडवांस में बीजेपी इंतजार में कांग्रेसी, बीजेपी का प्रयोग बनेगा मास्टरस्ट्रोक

Aaj Ka Mudda: चुनाव तारीखों के ऐलान से 3 महीने पहले, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। जिससे ये संकेत तो दिया ही कि बीजेपी में टिकट का क्राइटेरिया जीताऊ कैंडिडेट है। अब कांग्रेस पर भी प्रेशर है कि वो अपना दांव कब खेलने जा रही है।

Advertisment

बीजेपी का एक ही फॉर्मूला

मध्यप्रदेश चुनाव का बिगुल फूंके जाने से पहले, बीजेपी ने 39 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी और ये भी बता दिया है कि उम्मीदवार तो वो ही होगा। जो 2023 में जिताने का माद्दा रखता हो फिर चाहे वो नेतापुत्र हो, बागी हो या फिर 75 प्लस ही क्यों ना।

बीजेपी का प्रयोग बनेगा मास्टरस्ट्रोक

चंदेरी सीट से 75 साल के जगन्नाथ रघुवंशी को टिकट मिला। तो सबलगढ़, महाराजपुर और पाटन से पूर्व विधायक के बेटे या बहू को प्रत्याशी बनाया गया। महेश्वर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके राजकुमार मेव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

उम्मीदवार चयन को लेकर चल रहे सारे कयास तब धरे के धरे रह गए। जब लिस्ट में 14 नाम ऐसे थे, जो पिछले चुनाव हार चुके हैं। इससे साफ है कि बीजेपी में सिर्फ एक ही क्राईटेरिया है और वो है जीताऊ कैंडिडेट का फॉर्मूला।

Advertisment

क्या कांग्रेस जल्द खेलेगी दांव ?

चुनाव तारीखों के ऐलान से भी पहले, लिस्ट जारी कर बीजेपी मैसेज देना चाहती है, कि वो तैयारी और रणनीति दोनों में आगे चल रही है। इसे रणनीतिक तौर पर जीत माना जा रहा है।

इससे उम्मीदवारों को जमीन मजबूत करने के लिए भी पूरा मौका मिलेगा। जाहिर है लगभग 3 महीने पहले लिस्ट आना चौंकाने वाला था। विपक्ष पर भी प्रेशर बना होगा। हालांकि कांग्रेस अपनी लिस्ट के लिए इंतजार करने की बात कह रही है। कांग्रेस बीजेपी के प्रत्याशियों पर तंज कसने का मौका भी नहीं चूक रही।

बीजेपी का प्रयोग बनेगा मास्टरस्ट्रोक

चुनावी साल में कांग्रेस कहती रही और बीजेपी ने लिस्ट जारी कर बता दिया कि उम्मीदवारों को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के आखिर तक, कांग्रेस भी अपना दांव खेल ही लेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात

KBC 15: आज हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठेंगे भोपाल के राहुल नेमा, 360 फ्रैक्चर के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

Chhattisgarh News: ग्रामीणों ने विधायक को रोककर जताया विरोध, यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

Advertisment

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

MP news mp politics mp bjp mp congress MP election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें