Aaj Ka Mudda: चुनावी साल में सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही कांग्रेस, अब बीजेपी के सॉफ्ट टारगेट पर है। खुद को सनातन हितैषी बता रही कांग्रेस, धार्मिक प्रकोष्ठ के जरिए तरह-तरह के आयोजन कर रही है।
जिसमें रूद्राभिषेक, नर्मदा सेवा यात्रा और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा भी शामिल है। लेकिन बीजेपी को कांग्रेस का ये अवतार रास नहीं आ रहा।
नरोत्तम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी के फायरब्रांड नेता कई मौकों पर कांग्रेस पर अटैक कर चुके हैं। पहले गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस को सिजनल हिंदू बताया था और अब वो कांग्रेस को इच्छाधारी हिंदू बता रहे हैं। चुनावी साल में मंदिर याद आने की बात कह रहे हैं।
बीजेपी पर कांग्रेस ने किया पलटवार
ये पहला मौका नहीं हैं, जब कमलनाथ और कांग्रेस हिंदुत्व के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। छिंदवाड़ा में भव्य हनुमान मंदिर बनवा चुके कमलनाथ हनुमान भक्त की छवि के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह खुद को हिंदुवादी बता चुके हैं।
वो ये भी कह चुके हैं कि हिंदुत्व बीजेपी का पेटेंट नहीं है। इस बार भी बीजेपी ने इच्छाधारी हिंदू बताया तो कांग्रेस से सधे हुए अंदाज में पलटवार आया।
छिंदवाड़ा में कांग्रेस करा रही कथा
हनुमान भक्त कमलनाथ के गढ़ में कथा शनिवार से शुरू होनी है। यकीनन कांग्रेस इस आयोजन के जरिए बड़ा इम्पैक्ट क्रिएट करना चाहेगी। चुनावी साल में खुद को बड़ा हिंदु साबित करना का दौर भी चलता रहेगा। बागेश्वर धाम की कथा से कांग्रेस को क्या माइलेज मिलेगा ये तो कोई नहीं बता सकता लेकिन 3 दिन तक इस कथा के साथ सियासी कथा जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें:
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जानें कब से दोबारा दिखाएंगे मैदान में
MP News: बागरोद मंडी में किसानों से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला