Advertisment

Aaj Ka Mudda: चुनाव से पहले कांग्रेस भगवामय, 2023 के लिए हिंदुत्व की रेस जारी

Aaj Ka Mudda: 2023 चुनाव से पहले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस भगवामय हो गई है। इसका नजारा कांग्रेस के संकल्प शिविर में भी देखने को मिला।

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: चुनाव से पहले कांग्रेस भगवामय, 2023 के लिए हिंदुत्व की रेस जारी

Aaj Ka Mudda: 2023 चुनाव से पहले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस भगवामय हो गई है। इसका नजारा कांग्रेस के संकल्प शिविर में भी देखने को मिला। और तो और राम नाम के साथ कांग्रेस एकजुटता का मंत्र भी दे रही है।

Advertisment

23 में लिए हिंदुत्व की रेस

छत्तीसगढ़ का चुनावी अखाड़ा हिंदुत्व के रंग में रंग चुका है। राममय वातावरण में कांग्रेसियों को शपथ दिलाई गई। पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे, सभी कार्यकर्ता उसे विजयी बनाएंगे।

सीएम भूपेश, प्रभारी शैलजा और पीसीसी चीफ ने कार्यकर्ताओं में चार्ज किया। वहीं दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन भी देखने मिला। मुख्यमंत्री ने कहा आपके बूथ में अरुण साव, नारायण चंदेल, मोदी तक आ जाए, तो भी जीत कांग्रेस की होगी।

बीजेपी ने कसा कांग्रेस पर तंज

भगवान श्रीराम के रंग में रंगी कांग्रेस का जोश हाई है और बीजेपी के हिंदुत्व के मुद्दे को कांग्रेस बड़ी चतुराई से अपने एजेंडे में शामिल कर रही है। लेकिन, हार्ड हिंदुत्व अपनाने वाली बीजेपी, कहा चुप बैठने वाली थी।

Advertisment

बीजेपी ने कांग्रेस के संकल्प शिविरों पर तंज कसा तो 23 के दंगल में अपनी जीत के लिए उतनी ही आश्वस्त नजर आई।

राम राग से चुनाव की तैयारी

राम नाम के साथ एकजुटता और पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने की कोशिश में है। वहीं बूथ स्तर पर कांग्रेस माइक्रो मैनेजमेंट भी सुनिश्चित करेगी। 2018 में तो इस फॉर्मूले का कांग्रेस को लाभ मिला था।

23 में ये फॉर्मूला कारगर होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर की शुरुआत कर दी है। रायपुर पश्चिम विधानसभा से संकल्प शिविर का आगाज किया गया।

Advertisment

संकल्प शिविर को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया वहीं टिकट के दावेदारों को एकजुटता की शपथ भी दिलाई गई इसी के साथ राम सिया राम की गूंज भी खूब सुनाई दी।

सीएम, प्रभारी सैलजा और पीसीसी चीफ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की, वहीं दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन भी देखने मिला।

ये भी पढ़ें:

MP Kuno National Park: मंदसौर के गांधी सागर और नौरादेही में शिफ्ट होंगे चीते, 6 की मौत के बाद लिया फैसला

Advertisment

Aaj Ka Mudda: पीएम मोदी के एमपी दौरे से बुंदेलखंड में बिछेगी सियासी बिसात

Teacher Job Alerts: प्राथमिक शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका, डीएसएसएसबी पीआरटी भर्ती 2023  ने जारी की 5700 वैकन्सी 

Travel In Bhopal: ये हैं भोपाल की पाँच सबसे खूबसूरत जगहें, जो भोपाल को बनाती है खास

अपनी टीम को बर्बाद कर रहा है भारत: सरफराज नवाज, जानें पूरी बात

Aaj Ka Mudda, 2023 चुनाव, politics, बीजेपी, कांग्रेस, हिंदुत्व की रेस, aj Ka Mudda Live, CG Politics, CG Election 2023, Congress, BJP, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh news, छत्तीसगढ़ आज समाचार, छत्तीसगढ़ समाचार हिंदी में

Chhattisgarh Congress कांग्रेस chhattisgarh news CG news bjp Politics CG Politics बीजेपी cg election 2023 AAJ KA MUDDA 2023 चुनाव aj Ka Mudda Live छत्तीसगढ़ आज समाचार हिंदुत्व की रेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें