Advertisment

Aaj Ka Mudda: मत से पहले शुरू हुई शिकायत, पार्टियों ने एक-दूसरे पर मढ़े आरोप

Aaj Ka Mudda: दूसरा चरण, 70 सीटें और 958 प्रत्याशी। बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने धुआंधार प्रचार किया, तीखे हमले और वार-पलटवार भी हुए।

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: मत से पहले शुरू हुई शिकायत, पार्टियों ने एक-दूसरे पर मढ़े आरोप

Aaj Ka Mudda: दूसरा चरण, 70 सीटें और 958 प्रत्याशी। बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने धुआंधार प्रचार किया, तीखे हमले और वार-पलटवार भी हुए। लेकिन, प्रचार थमने के बाद भी शिकायत की सियासत नहीं थमी।

Advertisment

थमा प्रचार, नहीं थमी सियासत

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने फर्जी वायरल लेटर पर शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगा कि बीजेपी ने प्रदेश प्रभारी सैलजा के नाम फर्जी सर्वे रिपोर्ट वायरल की। सर्वे रिपोर्ट में महादेव घोटाले जैसे मुद्दों से कई सीटों और वोटों के नुकसान की बात लिखी थी।

कांग्रेस ने बीजेपी पर इसे वायरल करने के आरोप लगाए, तो इधर बीजेपी भी इसी तरह के आरोप कांग्रेस पर लगा रही है। बीजेपी की महतारी वंदन योजना को लेकर एक कोर ग्रुप का लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरवाने का जिक्र तो है।

पार्टियों ने एक-दूसरे पर मढ़े आरोप

लेकिन, कई बिंदुओं में ये लिखा गया है कि कौन से वर्ग के लोग इसमें पात्र नहीं होंगे। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस इसे गलत तरीके से वायरल कर रही है। शिकायतों के दौर के बीच जुबानी हमले भी हुए। बीजेपी ने भी कांग्रेस तो कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप मढ़े।

Advertisment

सुनील सोनी, सांसद ने कहा, “चलिए अच्छा काम है, शेलजा जी ने स्वीकार किया कि हमारी पार्टी यहाँ से हार रही है। अगर वायरल हुआ है और शेलजा जी ने स्वीकार किया है, तो उसको डरने की क्या बात है। आप ही के नेता पत्र लिख रहे हैं या कोई चीज को लिख रहे हैं तो उसके अंदर वायरल होगा। उन्होंने लीक किया होगा तो वायरल होगा।”

जनता की नजर में मुद्दे करेंगे असर?

तो वहीं दूसरी ओर सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस संचार प्रमुख ने बयान देते हुए कहा, “फर्जी पत्र, फर्जी सर्वे रिपोर्ट बना कर हमारी जो राष्ट्रीय प्रभारी हैं उनके झूठे पत्र को वायरल किया गया है। हमने थाने में इससे संबंधित रिपोर्ट दर्ज कारवाई है। मांग की है कि तत्काल इसमें FIR दर्ज की जाए और इनकी गिरफ़्तारी की जाए।”

वोटर को रिझाने के आरोपों के बीच बीजेपी-कांग्रेस में शिकायत की सियासत गरमा रही है। जिससे कहीं ना कहीं कांग्रेस को नुकसान पहुंच सकता है।

Advertisment

लेकिन, जनता के मन में ये मुद्दे कितना कहां तक असर करने वाले हैं या फिर उनके हित से जुड़ी बात, यानि महंगाई, विकास, रोजगार जैसे विषय पर ही जनता मतदान करने वाली है, ये 3 दिसंबर को नतीजों के साथ साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Advertisment

China Launches World’s Fastest Internet: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला इंटरनेट, जानिए क्या है स्पीड

New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा

CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई

aaj ka mudda, elections 2023, cg elections 2023, bjp, congress, anand shukla, kumari selja, sunil soni, selja kumari

Congress bjp Kumari selja selja kumari elections 2023 AAJ KA MUDDA CG Elections 2023 anand shukla sunil soni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें