/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2023-07-03-at-22.08.57.jpeg)
आज का मुद्दा: मध्यप्रदेश की चुनावी फिजा में सर्वे की चर्चाएं जोरों पर है। टिकट के बंटवारे और समीकरणों को लेकर सर्वे को ही सर्वेसर्वा माना जा रहा है, लेकिन सीएम शिवराज के एक बयान ने सियासत की फिजा बदल दी है। जानिए
शिवराज को है विश्वास
सीएम शिवराज का सर्वे को लेकर दिया गया बयान अपने आप में बहुत कुछ कह रहा है। एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान उसी ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे नजर आए। जब उनसे कांग्रेस के चुनावी सर्वे को लेकर सवाल पूछा गया। चुनाव से पहले जमीनी पकड़ को समझने, और टिकट के समीकरण को लेकर दोनों पार्टियां सर्वे की मदद ले रही हैं। लेकिन कल, आज और कल हर दौर के सर्वे को लेकर प्रदेश के चार बार के सीएम, यही कहते नजर आए कि सबसे बड़ा सर्वे शिवराज सिंह चौहान।
सर्वे से कांग्रेस को भी उम्मीद
चाहे राहुल गांधी का 150 सीटें जीतने का दावा हो या फिर कोई और मौका, हर बार सीएम अब की बार 200 पार का नारा दोहराते नजर आए। बालाघाट से चुनावी कैंपेन लॉन्च करने के दौरान भी जब अमित शाह नहीं पहुंच पाए थे, तब भी सीएम शिवराज ने चुनावी शंखनाद के साथ खुद को रिचार्ज किया था। लेकिन सर्वे को लेकर सिर्फ सीएम ही आश्वस्त नहीं हैं, पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर दिग्विजय सिंह भी यही कहते नजर आए थे कि कांग्रेस में कमलनाथ का सर्वे ही सर्वेसर्वा है।
यकीनन 2023 चुनाव में सर्वे ही सबसे बड़ा बेस होगा, जिसके आधार पर बीजेपी और कांग्रेस कई बड़े फैसले लेने वाली है। लेकिन नेताओं की बयानबाजी बता रही है कि उनकी सियासी पारी हवा के बदलते रुख को पढ़कर, बदलने का माद्दा भी रखती है।
ये भी पढ़ें : Bareli News: स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, स्कूल संचालकों को सख्त चेतावनी
Animal New Release Date: बदल गई एनिमल की रिलीज डेट, अब ‘सैम बहादुर’ से टकराएगी फिल्म
Animal New Release Date: बदल गई एनिमल की रिलीज डेट, अब ‘सैम बहादुर’ से टकराएगी फिल्म
जुलाई के महीने में अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ यहां जाना न भूलें, ट्रिप बन जाएगी यादगार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें