Advertisment

Aaj Ka Mudda: 'कैपिटल' में क्लीन स्वीप, दक्षिण सीट से कांग्रेस ने किया शंखनाद; बीजेपी का गढ़ है दक्षिण सीट

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार चुनाव से पहले एक्शन मोड में है। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर प्रगति यात्रा...

author-image
Bansal news
Aaj Ka Mudda: 'कैपिटल' में क्लीन स्वीप, दक्षिण सीट से कांग्रेस ने किया शंखनाद; बीजेपी का गढ़ है दक्षिण सीट

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार चुनाव से पहले एक्शन मोड में है। इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर प्रगति यात्रा का शुभारंभ किया। इससे पहले सीएम ने दूधाधारी मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन भी किए।  क्या होगा प्रगति यात्रा का स्वरूप और कैसे इसे लेकर सियासत हाे रही है।

Advertisment

कांग्रेस की प्रगति यात्रा

राजधानी की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस ने प्रगति यात्रा की शुरूआत की और इस बात की बानगी दी कि एक-एक सीट क्या मायने रखती है। बीजेपी के सबसे मजबूत किले यानी दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस सेंध लगाने के मूड में दिख रही है। बीजेपी इसको लेकर तंज कस रही है।

दक्षिण सीट से किया शंखनाद

भारी बारिश में अपने मुखिया को सुनने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और साथ ही बीजेपी पर जोरदार हमले भी किए। मंच से कांग्रेस ने जमकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। सीट से दावेदार माने जा रहे महापौर एजाज ढेबर ने तो ये भी कहा चाहे टिकट किसी को भी मिले।

इस बार रायपुर दक्षिण से पार्टी को जीत मिलेगी। बीजेपी के लिए सबसे सेफ मानी जाने वाली दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन।  कई मायनों में खास माना जा रहा है हालांकि सीएम भूपेश इसे महज संयोग बताते नजर आए।

Advertisment

बीजेपी का गढ़ है दक्षिण सीट

दरअसल दक्षिण विधानसभा, बीजेपी का वो मजबूत किला है। जहां बड़े से बड़े कांग्रेस नेता आए लेकिन इस किले पर फतह नहीं कर पाए। 7 बार के विधायक और बीजेपी के कद्दावर नेता ब्रजमोहन अग्रवाल, अंगद की तरह इस सीट पर डटे हैं।

बीजेपी को भी भरोसा है कि इस सीट पर उन्हें कोई नहीं हरा सकता इसलिए नेता प्रतिपक्ष भी पूरे उत्साह में नजर आए और कांग्रेस पर तंज कसा कि उन्हें विपक्ष में आना है, इसलिए पदयात्रा की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

ब्रजमोहन अग्रवाल का है मजबूत गढ़

दक्षिण सीट से बीजेपी के ब्रजमोहन अग्रवाल फिर ताल ठोकेंगे। कांग्रेस में इस बार दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। हालांकि सीएम भूपेश का दक्षिण सीट से प्रगति यात्रा का शंखनाद करना यही इशारा है कि कांग्रेस सेंध लगाने के पूरे मूड में है। अब देखना होगा, जनता किसपर मुहर लगाती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Aaj Ka Mudda: चुनाव से पहले टिकट का टाइट सिलेक्शन, बीजेपी-कांग्रेस में तैयारियां तेज

Indore Conversion Case: हैदराबाद के मुस्लिम युवक ने इंदौर की युवती से निकाह कर पिता को धमकाया, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

MP News: कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते की मिली बॉडी, अब इतनी रह गई चीतों की संख्या 

Advertisment

Eye Flu Exercise: आई फ्लू को रोकने में मदद करेगी ये आसान एक्सरसाइज, जानिए इसके बारे में

CG Election 2023: पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा BJP का हाथ, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

Jatmai Temple: जतमई मंदिर दर्शनीय पर्यटन स्थल, जहां देशभर से बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी

Congress CG news bjp CG Politics cg election 2023 AAJ KA MUDDA Aaj Ka Mudda Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें